दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 74 के पार, डीजल के दाम भी बढ़े 

0
573
पेट्रोल
नई दिल्‍ली,  अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में तेजी का असर घरेलू बाजार पर भी पड़ रहा है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार आठवें दिन भी बढ़ोतरी दिखी। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने मंगलवार को दिल्‍ली, मुंबई और कोलकाता में भी पेट्राल के दाम 22  पैसे प्रति लीटर बढ़ा दिए हैं, जबकि चेन्‍नई में पेट्रोल की कीमत में 23 पैसे की बढ़ोतरी की गई है। राजधानी दिल्‍ली में पेट्रोल की कीमत 74.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
इसी तरह दिल्‍ली और कोलकाता में डीजल की कीमत में 14 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी हुई है, जबकि मुंबई और चेन्‍नई में डीजल की कीमत में 15 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की गई है। पेट्रोल-डीजल की कीमतों लगातार बढ़ोतरी से दिल्‍ली में पेट्रोल 2.10 रुपये प्रतिलीटर और डीजल 1.54 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
देश के चार महानगरों में पेट्रोल-डीजल के भाव
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्‍ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत क्रमश: 74.13 रुपये, 79.79 रुपये, 76.82 रुपये और 77.06 रुपये प्रतिलीटर है, जबकि डीजल के दाम क्रमश: 67.07 रुपये, 70.37 रुपये, 69.49 रुपये और 70.91 रुपये  प्रतिलीटर हैं।
अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल(क्रूड ऑयल) ब्रेंट क्रूड 64.50 डॉलर प्रति बैरल के करीब और डब्‍ल्‍यूटीआई क्रूड में करीब 58.50 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर कारोबार किया गया।