नई दिल्ली, ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने लगातार दूसरे दिन शनिवार को पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया है। आोएमसी ने पेट्रोल की कीमत में 16 पैसे प्रति लीटर तक और डीजल की कीमत में 8 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी की है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली पेट्रोल की कीमत 15 पैसे बढ़कर 72.85 रुपये प्रति लीटर हो गया है। वहीं, देश की आर्थिक राजधानी मुंबई में पेट्रोल 14 पैसे बढ़कर 78.52 रुपये प्रति लीटर मिल रहा है। इसी तरह कोलकता में पेट्रोल 15 पैसे बढ़कर 75.56 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है। इसके साथ ही चेन्नई में पेट्रोल 16 पैसे बढ़कर 75.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश के चार महानगरों डीजल के दाम भी 8 पैसे प्रति लीटर तक की बढ़ोतरी हुई है। राजधानी दिल्ली में डीजल के दाम 7 पैसे बढ़कर 65.91 रुपये प्रति लीटर, कोलकता में 68.32 रुपये प्रति लीटर, मुंबई 69.13 रुपये प्रति लीटर और चेन्नई में 8 पैसे प्रति लीटर बढ़कर 69.67 रुपये प्रति लीटर के दर पर बिक रहा है।