लगातार पाचवें दिन सस्‍ता हुआ पेट्रोल-डीजल

0
534
पेट्रोल
नई दिल्‍ली,  पेट्रोल-डीजल की कीमतों में लगातार पाचवें दिन गिरावट दर्ज की गई है। ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने सोमवार को भी पेट्रोल और डीजल के दाम कम किए है। राजधानी दिल्ली में पेट्रोल 13 पैसे और डीजल 12 पैसे प्रति लीटर सस्ता हुआ है। वहीं,  मुंबई और चेन्नई में डीजल के दाम में 13 पैसे प्रति लीटर की कटौती की है। पिछले पांच दिन में पेट्रोल के दाम में 85 पैसे, जबकि डीजल के दाम में 58 पैसे प्रति लीटर गिरावट दर्ज की गई है।
इंडियान आॉयल की वेबसाइट के मुताबिक राजधानी दिल्ली, कोलकता, मुंबई और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत घटकर क्रमश: 73.76 रुपये, 76.40 रुपये, 79.37 रुपये और 76.61 रुपये प्रति लीटर बिक रहाा है। वहीं, चार महानगरों में डीजल के दाम भी घटकर क्रमश: 66.91 रुपये, 69.27 रुपये, 70.14 रुपये और 70.68 रुपये प्रति लीटर हो गया  है।
वहीं, दिल्ली से सटे नोएडा में पेट्रोल 75.27 रुपये प्रति लीटर और डी़जल 67.17 रुपये प्रति लीटर पर बिक रहा है, जबकि गुरुग्राम में पेट्रोल 73.48 रुपये प्रति लीटर और डीजल 66.05 रुपये प्रति लीटर के भाव बिक रहा है।