पेट्रोल में सात पैसे और डीजल में 12-13 पैसे की कमी

0
454
Petrol Diesel Prices
File Photo
‎नई दिल्ली। मई श्रृंखला के आखिरी दिन शुक्रवार को तेल के दाम में कमी दर्ज की गई। सार्वजनिक क्षेत्र (पीएसयू) में देश की सबसे बड़ी तेल कंपनी इंडियन ऑयल कोर्पोरेशन ने पेट्रोल की कीमतों में 7 पैसे की कमी की। वहीं डीजल की कीमतों में 12 से 13 पैसे की कमी की गई।
चार महानगरों में शुक्रवार को पेट्रोल के भाव 
राजधानी दिल्ली में पेट्रोल आज सात पैसे की कमी के बाद 71.73 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। देश के दूसरे महानगर कोलकाता में पेट्रोल सात पैसे की गिरावट के बाद 73.79 रुपये प्रति लीटर है। मुम्बई में सात पैसे की कमी के बाद पेट्रोल 77.34 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में सात पैसे की कमी के साथ पेट्रोल 74.46 रुपये प्रति लीटर मिलर रहा है।
चार महानगरों में शुक्रवार को डीजल के दाम
राजधानी दिल्ली में 12 पैसे की कमी के बाद डीजल 66.51 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। कोलकाता मे 12 पैसे की कमी के साथ डीजल 68.27 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। मुम्बई में 13 पैसे की कमी के बाद डीजल 69.59 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। चेन्नई में 12 पैसे की कमी के बाद डीजल 70.31 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चा तेल 1.07 फीसदी की गिरावट के साथ 56.02 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर पहुंच गया। वहीं ब्रेंट क्रूड 1.01 फीसदी की गिरावट के साथ 64.63 डॉलर प्रति बैरल के स्तर पर देखा गया।