पांचवें दिन फिर महंगा हुआ पेट्रोल-डीजल 

0
487
नई दिल्‍ली, अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में कच्‍चे तेल की कीमत में बढ़ोतरी की वजह से ऑयल मार्केटिंग कंपनियों ने लगातार पांचवें दिन पेट्रोल और डीजल की कीमत में इजाफा किया है। राजधानी दिल्‍ली में शनिवार को पेट्रोल 1.32 रुपये और डीजल 1.10 रुपये प्रति लीटर महंगा हो गया है।
तेल कंपनियों ने दिल्ली और मुंबई में पेट्रोल की कीमत में 29 पैसे प्रति लीटर, कोलकाता और चेन्नई में क्रमश: 28 पैसे और 31 पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है। दिल्ली और कोलकाता में डीजल की कीमत में 24 पैसे, मुंबई और चेन्नई में  क्रमश : 25 पैसे और 26 पैसे प्रति लीटर का इजाफा किया गया है।
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के अनुसार दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल की कीमत बढ़कर क्रमश: 73.35 रुपये, 79.02 रुपये, 76.05 रुपये और 76.24 रुपये प्रति लीटर हो गई है। देश के चारों महानगरों में डीजल की कीमत बढ़कर क्रमश: 66.53 रुपये, 69.79 रुपये, 68.94 रुपये और 70.33 रुपये प्रति लीटर हो गई है।