नई दिल्ली, भारत में आम आदमी को सीधे प्रभावित करन वाला पेट्रोल-डीजल वर्ष 2019 में दिल्ली में क्रमश: 6.30 रुपये और 5.10 रुपये प्रति लीटर तक बढ़ा। दिल्ली में पेट्रोल का न्यूनतम भाव इस वर्ष के शुरुआती तीन दिनों में 68.84 रुपये प्रति लीटर रहा था,साल के आखिरी दिन पेट्रोल की कीमत दिल्ली में 10 पैसे बढ़कर इस वर्ष के अधिकतम भाव 75.14 रुपये पर पहुंच गई। डीजल भी 67.26 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गया।
इंडियन ऑयल कॉरपोरेशन (आईओसी) के आंकड़ों के मुताबिक दिल्ली में पेट्रोल का न्यूनतम भाव इस वर्ष के शुरुआती तीन दिनों में 68.65 रुपये प्रति लीटर रहा था। डीजल के दाम छह जनवरी को वर्ष के न्यूनतम स्तर 62.16 रुपये प्रति लीटर थे। देश की आर्थिक नगरी कहे जाने वाले मुम्बई में पेट्रोल 2018 के मुकाबले 2019 के दिसम्बर 31 में 6.32 रुपये बढ़कर 74.47 रुपये प्रति लीटर रहा। देश के दो अन्य बड़े महानगरों कोलकाता में पेट्रोल 2018 के मुकाबले वर्ष 2019 के आखिरी दिन 6.83 रुपये की बढ़त के साथ 77.79 प्रति लीटर और चेन्नई में 6.72 रुपये बढ़कर साल के आखिरी में 78.13 रुपये प्रति लीटर हो गया है।
देश के चारों महानगरों में दोनों ईंधन की कीमत 31 दिसम्बर 2018 और 31 दिसम्बर 2019 इस प्रकार है:–
पेट्रोल 31.12.2018 31.12.2019
दिल्ली 68.84 75.14
कोलकाता 70.96 77.79
मुंबई 74.47 80.79
चेन्नई- 71.41 78.13
डीजल 31.12.2018 31.12.2019
दिल्ली 62.86 67.96
कोलकाता 64.61 70.38
मुंबई 65.76 71.31
चेन्नई 66.35 71.87
उल्लेखनीय है कि देश में पेट्रोल-डीजल के दाम अंतर्राष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की कीमतों के आधार पर रोजाना तय होते हैं।