पेट्रोल के भाव में मामूली बढ़ोतरी, डीजल में कोई बदलाव नहीं

0
596

नई दिल्‍ली,  ऑयल मार्केटिंग कंपनियों (ओएमसी) ने कई दिनों के अंतराल के बाद शनिवार को पेट्रोल के भाव में मामूली बढ़ोतरी की है। हालांकि डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। ओएमसी ने पेट्रोल की कीमत में पांच पैसे प्रति लीटर की बढ़ोतरी की है।

इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक दिल्ली, मुंबई, कोलकाता और चेन्नई में पेट्रोल क्रमश: 71.94 रुपये, 77.60 रुपये, 74.58 रुपये, 74.73 रुपये और चारों महानगरों में डीजल क्रमश: 64.65 रुपये, 67.75 रुपये, 66.97 रुपये और 68.27 रुपये प्रति लीटर के भाव पर मिल रहा है।