प्रदेश में 13 को नहीं मिलेगा पेट्रोल

0
590
पेट्रोल

देहरादून। केंद्र सरकार व तेल कंपनियों की ओर से सात सूत्रीय मांगों पर विचार न होने पर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 13 अक्टूबर को हड़ताल करने का निर्णय लिया हैकेंद्र सरकार व तेल कंपनियों की ओर से सात सूत्रीय मांगों पर विचार न होने पर पेट्रोल पंप एसोसिएशन ने 13 अक्टूबर को हड़ताल करने का निर्णय लिया है। 12 अक्टूबर की रात्रि 12 बजे से 13 अक्टूबर रात 12 बजे तक उत्तराखंड के पेट्रोल पंपों पर पेट्रोल-डीजल नहीं मिलेगा।

देहरादून पेट्रोल डीलर वेलफेयर एसोसिएशन के सचिव संदीप माहेश्वरी ने बताया कि यूनाइटेड पेट्रोलियम फ्रंट के साथ उत्तराखंड में एसोसिएशन हड़ताल करेगी। एसोसिएशन मार्केटिंग डिसीप्लिन गाइडलाइन में संशोधन, मशीन व ट्रांसपोर्ट के दौरान होने वाले तेल के लॉस का अध्ययन करने की मांग कर रही है। कंपनी स्वत: कहती है कि पंपों पर जो मशीनें उपलब्ध कराई जा रही हैं, उनमें 25 एमएल तक तेल कम हो सकता है, जबकि पंपों को निर्देश दिए हैं कि वह शत प्रतिशत तेल बांटे, ऐसे में यह कतई संभव नहीं है। इसके अलावा एसोसिएशन मांग करती है कि पेट्रोल-डीजल को जीएसटी के दायरे में लाया जाए, जिससे कि एक देश एक दाम की व्यवस्था लागू हो सके।
उन्होंने बताया कि एसोसिएशन इन मांगों को लेकर कई बार केंद्र व तेल कंपनियों से वार्ता कर चुकी है, लेकिन हर बार उन्हें सिर्फ आश्वासन देकर वापस भेज दिया जाता है। इसलिए एसोसिएशन ने पहले चरण में एक दिन की हड़ताल रखी है। यदि इसके बाद भी तेल कंपनियों ने उनकी मांग को अनसुना किया, जो एसोसिएशन 27 अक्टूबर से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर चली जाएगी।