विदेशी महिला का पर्स लूटने वाला पुलिस की गिरफ्त में

0
756

ऋषिकेश,मुनिकीरेती में विदेशी महिला से पर्स लूट के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने आरोपी से लूटा गया पर्स बरामद कर लिया है। बताया कि आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

थानाध्यक्ष आर के सकलानी ने बताया कि मंगलवार की रात रसिया निवासी सरीना वोलकोवा शिवानंद गेट के पास से गुजर रही थी। इसी बीच अज्ञात ने उनका पर्स छीन लिया। बताया कि सरीना के पर्स में अमेरिकी डॉलर और भारतीय करेंसी थी। बताया कि शिकायत के आधार पर आरोपी की पहचान के प्रयास किए गए, सीसीटीवी फुटेज के माध्यम से आरोपी की पहचान की गई, जिसके बाद पुलिसकर्मियों ने उसे पूर्णानंद घाट से गिरफ्तार कर लिया। बताया कि आरोपी कृष्ण मोहन पांडे पुत्र स्वर्गीय कन्हैया लाल पांडे निवासी शाहपुर पट्टी जिला भोजपुर बिहार को कोर्ट में पेश किया जा रहा है। बताया कि आरोपी क्षेत्र में कूड़ा बिनने का काम करता है और उसने नशे की लत को पूरा करने के लिए घटना को अंजाम दिया था।