धूल गुबारों के बीच धाम में यात्रियों का हो रहा स्वागत

0
563
Highway,Construction,Uttarakhand
Badrinath Highway

बदरीनाथ। यात्रा सीजन को देखते हुए चारधाम यात्रा मार्ग के सड़कों पर काम बंद कर दिया गया है ताकि यात्रियों को जाम से न जूझना पड़े लेकिन ऑलवेदर रोड के लिए कटिंग की कई सड़क पर अभी डामरीकरण न होने से धूल उड़ रही है। हालांकि कई स्थानों पर पानी का छिड़काव करने के लिए वाहन भी रखे गये हैं लेकिन उसके बावजूद धूल उड़ने में कोई कमी नहीं आ रही है।

बदरीनाथ हाईवे पर ऑलवेदर रोड का काम 30 अप्रैल को बंद कर दिया गया है। उसके बाद अब एनएच पर मलबा हटाने का काम किया जा रहा है। जहां चौड़ीकरण का कार्य कर दिया गया है, वहां दीवार व नालियों का काम चल रहा है। अभी डामरीकरण का काम शुरू नहीं हुआ है जिससे वाहनों के चलने पर काफी धूल उड़ रही है और आने-जाने वालों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।

चमोली से लेकर बदरीनाथ धाम तक क्षेत्रपाल, पागलनाला, पातालगंगा, लामबगड़, हाथी पहाड़ के साथ ही दर्जन भर ऐसे स्थान हैं जहां पर हल्की सी बारिश भी इस बार निर्माणदायी संस्था के लिए सरदर्द बनेगी। बिरही में हिल साइड में कटिंग के बाद उसे छोड़ दिया गया है। यहां पर पेड़ों की जड़ें साफ दिखाई दे रही हैं जिससे तेज हवा अथवा बारिश में यहां खड़े पेड़ से दुर्घटना की संभावना बनी हुई है।

यात्रा मार्ग पर नहीं दिख रहे पुख्ता इंतजाम

चमोली से लेकर बदरीनाथ तक यात्रा मार्ग के कई स्थानों पर अभी भी पेयजल व शौचालय के पुख्ता इंतजाम नहीं है जिससे यात्रियों के साथ ही पैदल यात्रा पर आने वाले तीर्थ यात्रियों को परेशानी हो सकती है। यात्रा शुरू होने से पहले ही पैदल धाम की यात्रा को साधू संत निकल चुके हैं। भटिंडा (पंजाब) के सोन गिरी बताते हैं कि उन्होंने अप्रैल माह की 26 तारीख को ऋषिकेश से पैदल अपनी यात्रा शुरू की थी और गुरुवार को बदरीनाथ धाम पहुंचे हैं।

क्या कहते हैं अधिकारी

एनएचआईबीसीएच  महाप्रबंधक आरसी मिश्रा ने बताया कि यात्रा मार्ग पर धूल न उठे, इसके लिए पानी का छिड़काव करने का इंतजाम है। साथ ही डेंजर जोन पर मशीन व मैन पावर तैनात किए जा रहे हैं। उन्होंने बताया कि यात्रा में यात्रियों को किसी प्रकार की परेशानी होने दी जाएगी।