शिव भक्तों का उमड़ा सैलाब, केसरिया हुआ ऋषिकेश

0
601
कांवड़
ऋषिकेश। सावन के पहले सोमवार पर नीलकंठ महादेव मंदिर में लाखों शिवभक्तों ने गंगा में डुबकी लगाने के बाद जलाभिषेक किया। शिवधाम के लिए शिवभक्तों का सैलाब रविवार की शाम से ही उमड़ने से ऋषिकेश क्षेत्र केसरिया रंग में रंग गई।
कांवड़ मेले के पहले सोमवार पर नीलकंठ महादेव सहित तीर्थ नगरी के तमाम प्रमुख शिवालयों में जलाभिषेक करने के लिए भोर होते ही श्रद्धालुओं की जबरदस्त भीड़ उमड़ पड़ी। प्राचीन नीलकंठ धाम में लगभग ढाई लाख से अधिक श्रद्धालुओं ने जलाभिषेक कर पुण्य अर्जित किया। शिवभक्तों की अत्यधिक भीड़ के चलते बीते रविवार की रात करीब साढ़े 12 बजे मंदिर के कपाट खोल दिए गए। मध्य रात्रि से शुरू हुआ दर्शन और जलार्पण का सिलसिला अनवरत जारी है।
इस दौरान तीर्थनगरी से नीलकंठ धाम तक शिवभक्तों के बम बम भोले और हर हर महादेव के जयघोष से गूंज उठा। नीलकंठ धाम में जलाभिषेक करने के लिए शिवभक्तों की एक किलोमीटर से लंबी कतारें लगी रही। प्राचीन श्रीवीरभद्र महादेव मंदिर, पौराणिक श्रीचंद्रेश्वर महादेव मंदिर, श्रीसोमेश्वर महादेव मंदिर, श्रीपातालेश्वर महादेव मंदिर, मुनिकीरेती कैलास आश्रम स्थित श्रीअभिनव चंद्रेश्वर महादेव मंदिर, स्वर्गाश्रम स्थित पौराणिक श्रीरामेश्वर महादेव मंदिर समेत विभिन्न शिवालयों में हजारों श्रद्धालुओं ने दर्शन और जलाभिषेक किया।
इस दौरान एसएसपी पौड़ी और एसएसपी टिहरी अधिकारियों के साथ सुरक्षा व्यवस्था परखते दिखे। रायवाला से ऋषिकेश के बीच जगह-जगह पुलिस फोर्स तैनात रही। कावड़ियों के उत्साह का आलम यह रहा कि ऋषिकेश आने वाली तमाम ट्रेनें शिव भक्तों से खचाखच भरीं थीं। यही नहीं ट्रेन की छतों पर बैठकर कांवड़िए ऋषिकेश आए। बहुत से मंदिरों में सुबह से ही भजन-कीर्तन के कार्यक्रम चल रहे हैं।