ऋषिकेश। विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल ने बुधवार को श्री गुरु नानक देव महाराज के 550वें प्रकाश पर्व के उपलक्ष्य में पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के ननकाना साहिब से भारत में सद्भावना यात्रा के तहत सिख श्रद्धालुओं की अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन शोभायात्रा का छिद्दरवाला एवं नेपाली फार्म पर स्वागत किया।
इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष ने शिरोमणी गुरुद्वारा प्रबंधक समिति के प्रमुख अवतार सिंह मक्कड़ का पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत एवं अभिनंदन किया। उन्होंने श्री गुरु नानक देव जी महाराज की स्मृतियों से जुड़े साहित्य, चरण पादुका, पुरातत्व स्मृति एवं कई शास्त्र के दर्शन भी किए।
पाकिस्तान के लाहौर दक्षिण-पश्चिम में स्थित ननकाना साहिब से सैकड़ों श्रद्धालुओं का अंतरराष्ट्रीय नगर कीर्तन जत्था क्षेत्र में पहुँचने पर सिख समुदाय में जबरदस्त हर्ष देखा गया। इस दौरान छिद्दरवाला एवं नेपाली फार्म पर पाकिस्तान से आने वाले नगर कीर्तन शोभा यात्रा की संगत के स्वागत को लेकर जबरदस्त तैयारी की गई थी।
इस अवसर पर नेपाली फार्म पर शोभायात्रा के स्वागत के दौरान हेमकुंड गुरुद्वारा साहिब के मैनेजर सरदार दर्शन सिंह, सरदार इंद्रजीत सिंह, सरदार अमरजीत सिंह, सरदार मंगल सिंह, सरदार गोल्डी सिंह मौजूद रहे। छिद्दरवाला में आयोजित स्वागत कार्यक्रम के दौरान जिला पंचायत सदस्य देवेंद्र नेगी, सरदार बलविंदर सिंह, घनश्याम सिंह, हरजिंदर सिंह, बलराज सिंह, बलदेव सिंह, हरिश कक्कर, हरजीत सिंह मनजीत सिंह, सतपाल सिंह, नवदीप सिंह सहित कई अन्य श्रद्धालु गण एवं भक्त गण उपस्थित थे।