पाकिस्तान से आए जत्थे को प्रशासन ने ऋषिकेश में रोका

0
779

ऋषिकेश। मंगलवार को पाकिस्तान से ऋषिकेश आए 82 यात्रियों का जत्था हेमकुंड की यात्रा पर जाने के लिए ऋषिकेश में बाट जोह रहा है। जिला प्रशासन से अभी तक जत्थे को अनुमति नहीं मिली है।
मंगलवार को पाकिस्तान से 82 लोगों का जत्था हरिद्वार-ऋषिकेश की यात्रा के लिए ऋषिकेश पहुंचा था। जत्थे के पास ऋषिकेश से आगे जाने की अनुमति नहीं थी। यह जत्था फिलहाल गुरुद्वारे में ही है।