पिथौरागढ़ को लोक प्रशासन के क्षेत्र में मिला प्रधानमंत्री पुरस्कार

0
826

सीमांत जिले पिथौरागढ़ को इस वर्ष बड़ी उपलब्धि हासिल हुई है। जिले को लोक प्रशासन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है। जिले में 20.48 फीसद किसानों ने इस योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा कराया था।प्रदेश में इस वर्ष कुल 7.51 फीसद किसानों ने प्रधानमंत्री फसल बीमा कराया था। केंद्र सरकार की इस महत्वाकांक्षी योजना के तहत किसानों को अतिवृष्टि, आपदा या अन्य कारणों से फसलों के बर्बाद होने पर मुआवजा दिए जाने का प्राविधान है।
योजना के व्यापक प्रचार प्रसार के बावजूद प्रदेश के अन्य जिलों के किसानों ने जहां इसमें कोई खास रुचि नहीं दिखाई वहीं सीमांत जिले के 16394 किसानों ने योजना के तहत अपनी फसलों का बीमा करवाया जो जिले के कुल किसानों का 20.48 फीसद है। बीते वर्ष जिले के मात्र 2.21 फीसद किसानों ने ही योजना में बीमा करवाया था। बड़ी उपलब्धि पर सीमांत जिले को लोक प्रशासन के क्षेत्र में प्रधानमंत्री पुरस्कार के लिए चुना गया है।
मुख्यकृषि अधिकारी अभय सक्सेना ने पुरस्कार के लिए चयनित होने की जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को भारत सरकार के दो उच्चाधिकारी पिथौरागढ़ पहुंचकर फसल बीमा योजना पर अधिकारियों से चर्चा करेंगे। जिले को यह पुरस्कार लोक प्रशासन के क्षेत्र में दिया जाएगा।