पिथौरागढ़ के 25 गांवों में जल्द बहाल की जाए विद्युत आपूर्ति: राधिका झा

0
2378

गांवों का पूर्ण रूप से 2017 तक विद्युतीकरण कराने के उद्देश्य से केन्द्र सरकार द्वारा शुरू की गई दीन दयाल उपाध्याय ग्राम ज्योति योजना के तहत उत्तराखण्ड की प्रभारी सचिव राधिका झा ने पिथौरागढ़ जिले के अविद्युतीकृत 25 गांवों में विद्युत आपूर्ति को तत्काल पूरा करने के निर्देश विभागीय अधिकारियों को दिए हैं।

राधिका झा ने उत्तराखण्ड पावर कारपोरेशन प्रबंधन निदेशक को निर्देश देते हुए कहा कि इस संबंध में जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर अधिशासी अभियंता, ग्रामीण विद्युतीकरण, हल्द्वानी को उक्त कार्य के पूर्ण होने तक जिला मुख्यालय पिथौरागढ़ में रहने के निर्देश निर्गत किया जाए।
झा ने बताया कि प्रबंधन निदेशक को पत्र के माध्यम से निर्देश दिए गए हैं कि जिला टिहरी व उत्तरकाशी के लम्बित गांवों के विद्युतीकरण के संबंध में जिला प्रशासन से भूमि की उपलब्धता एवं वन विभाग से भूमि की उपयोगिता/अनापत्ति प्रमाण पत्र प्राप्त करने के लिए निगम के अधीक्षण अभियंता स्तर के किसी वरिष्ठ अधिकारी को नोडल अधिकारी नामित किया जाए।
इसके साथ ही उन्होंने प्रबंधन निदेशक को निर्देशित किया है कि उरेडा द्वारा जनपद टिहरी के गंगी ग्राम में माइक्रो हाईडिल प्रोजेक्ट के तहत निर्माणाधीन परियोजना के लिए मुख्य परियोजना अधिकारी, उरेडा जिलाधिकारी से समन्वय स्थापित कर परियोजना का स्वयं निरीक्षण कर कार्य की गुणवत्ता एवं प्रगति सुनिश्चित करेंगे। निदेशक, उरेडा भी प्रश्नगत परियोजना की समीक्षा अपने स्तर पर कर लें।
साथ ही प्रबंध निदेशक, उपाकालि एवं निदेशक, परियोजना, उपाकालि द्वारा विद्युतीकरण से छूट गए दो-दो जनपदों का निरीक्षण करने तथा जिला स्तर के अधिकारियों से समन्वय स्थापित कर आख्या एक सप्ताह में शासन को उपलब्ध कराने को कहा। इसके साथ ही विद्युतीकरण से वंचित गांवों के कार्यों का प्रतिदिन प्रबंध निदेशक स्वयं समीक्षा करेंगे, जिससे उक्त कार्य प्राथमिकता के आधार पर यथाीशीघ्र संपादित किया जा सके।