वृक्ष बैंक की स्थापना के साथ पौधरोपण किया गया

0
1175
plantation drive begins with opening of tree bank
ऋषिकेश। गुप्त नवरात्रि के पहले दिन बुधवार को वरुण सृष्टि कल्याण ट्रस्ट द्वारा संचालित अखण्ड महायोग के नेतृत्व में मुनिकीरेती क्षेत्र में वृक्ष बैंक की स्थापना के साथ पौधरोपण किया गया। इस दौरान पर्यावरण को बचाने के लिए ऋषिकेश मुनिकीरेती क्षेत्र में सवा करोड़ पौध लगाए जाने का संकल्प लिया। वृक्ष बैंक की स्थापना तथा पौधरोपण कबीर चौरा आश्रम के महंत प्रदीप दास महाराज की प्रेरणा से शुरू किया गया है जिसमें मुख्य अतिथि के रूप में ऋषिकेश की महापौर अनीता ममगाई, कुंजा पूरी के महंत राजेन्दर भंडारी ने संबोधित करते हुए कहा कि वर्तमान समय में पर्यावरण व पानी को बचाने के लिए पौधरोपण किया जाना अत्यंत आवश्यक है। यदि पेड़ नहीं बचेंगे तो पर्यावरण और पानी भी नहीं बचेगा।
इस अवसर पर महंत कपिल मुनि, विश्व हिन्दु परिषद से दिलीप मिश्रा, सुभाष भल्ला, तपोवन के प्रधान सुरेश उनियाल, राजेंदर, म्रत्युन्जय मजूमदार, नितेश पाण्डे नेन सिंह, आनन्द बहुगुणा एवं साधु संतो ने भाग लिया। अखंड महायोग के संस्थापक स्वामी अखंडानंद ने सवा करोड़ पौध लगवाने के लिए प्रेरित करने का संकल्प लिया।