ʽहत्यारीʼ नदी को पुर्नजीवित के लिए किया वृक्षारोपण

0
762

(रुद्रपुर) उधमसिंहनगर स्वजल परियोजना द्वारा हरेला पर्व के उपलक्ष्य में ग्राम पंचायत छत्तरपुर विकासखण्ड़ रुद्रपुर से होकर निकलने वाली ʽहत्यारीʼ नदी को पुर्नजीवित करने के लिए नदी के किनारों पर फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। इस अवसर पर परियोयना निदेशक हिमांशु जोशी द्वारा ग्राम पंचायत से लगी हुई बस्तियों द्वारा फेंके जाने वाले कूडे-कचरे, गोबर, नाली के निकास व सुरक्षित निपटान के लिए कार्य योजना तैयार कर ठोस एवं तरल अपशिष्ट प्रबन्धन के तहत जनपद में कार्य शुभारम्भ किया गया। परियोजना निदेशक हिमांशु जोशी द्वारा उपस्थित ग्रामवासियों को नदियों व पर्यावरण का महत्व बताया गया। उन्होंने बताया कि हरेला पर्व के अवसर पर जनपद के सभी विकास खण्डों में वृहद वृक्षारोपण के कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे है। पर्यावरण की रक्षा के लिए वृक्षों का महत्वपूर्ण स्थान है वहीं वृक्षों को लगाने से भूमि कटाव भी रोके जा सकते है। उक्त कार्यक्रम में डीपीआरओ विद्या सिंह सोमनाल, बीडीओ, रूद्रपुर दिनेश जोशी, ग्राम विकास अधिकारी उमेश जोशी स्वजल परियोजना से सामुदायिक विकास विशेषज्ञ अनिल ढ़ौड़ियाल, डा. विजय बिष्ट, नीता मिश्रा आदि उपस्थित थे।