पौधरोपण कर लिया पर्यावरण संरक्षण का संकल्प

0
545
गोपेश्वर,  चमोली जिले के पीपलकोटी के राजकीय इंटर कालेज गडोरा के छात्रों ने वन विभाग, उद्यान विभाग, नगर पंचायत पीपलकोटी के साथ मिलकर विद्यालय के परिसर में फलदार पौध के साथ ही भू-कटाव को रोकने वाले पौधों का रोपण किया गया। साथ ही पर्यावरण संरक्षण का संकल्प भी लिया गया।
इस मौके पर एक पर्यावरण गोष्ठी का आयोजन भी किया गया। जिसमें बोलते हुए मुख्य अतिथि उपजिलाधिकारी चमोली बुशरा अंसारी ने कहा कि पर्यावरण की सुरक्षा करना हम सभी का दायित्व है। उन्होंने छात्रों से अपील की कि वे अपने जीवन में एक पेड़ लगाकर उसका संरक्षण करें ताकि आने वाले समय में हमारा वातावरण स्वच्छ रह सके। कहा कि मैदानी इलाकों में कंकरीट के जंगल खड़े होने के कारण आज वहां का जनमानस स्वच्छ वातावरण में सांस नहीं ले पा रहा है। पहाड़ों में लोग पर्यावरण के प्रति सचेत होने के कारण यहां का मौसम व वातावरण मैदान की अपेक्षा बेहतरीन है।
इस मौके पर नगर पंचायत अध्यक्ष रमेश बंडवाल, उप प्रभागीय वनाधिकारी अमरीश कुमार, वन क्षेत्राधिकारी जुगल किशोर चैहान, दिग्पाल नेगी, अतुल शाह आदि मौजूद थे।