हरेला : केदारनाथ वन प्रभाग ने किया पौधारोपण

0
996
Pilgrims to plant sapling
File Photo

गोपेश्वर, सोमवार को हरेला पर्व के शुभारंभ पर राजकीय बालिका इंटर कालेज गोपेश्वर में केदारनाथ वन प्रभाग के तत्वावधान में पौधरोपण कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ जिला जज चमोली प्रदीप पंत ने किया।

जीजीआईसी गोपेश्वर के परिसर में आयोजित हरेला कार्यक्रम के तहत स्कूली बच्चों के साथ ही अन्य लोगों ने विभिन्न प्रजाति के 50 पौधों का रोपण किया। जिसमें अखरोट, संतरा, अनार, काफल, चूली, आंवला, अमरूद, नींबू आदि के साथ ही अन्य पौधों के पौध भी लगाये गये। इस मौके पर जिला जज ने उत्तराखड के लोक पर्व हरेला की शुभकामनाऐं देते हुए कहा कि हरेला पर्व का मुख्य उद्देश्य नदियों का जल संरक्षण एवं पुर्नजीवन कर पर्यावरण को संरक्षित करना है। उन्होंने सभी से हरेला सप्ताह के दौरान अधिक से अधिक पौध लगाकर पर्यावरण संरक्षण की अपील की।

एसडीओ वन शिवलाल ने कहा कि, “हरेला सप्ताह 16 से 22 जुलाई तक जिले में विभिन्न स्थानों पर पौधरोपण कर मनाया जायेगा।” वहीं इस अवसर पर सीजेएम राकेश सिंह, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव रवि प्रकाश शुक्ला, न्यायिक मजिस्ट्रेट साहिता बानू, मुंसिफ अशोक कुमार, डीजीसी क्रीमिनल प्रकाश भंडारी, जीजीआईसी की प्रधानाचार्य ममता शाह, एनएसएस की प्रभारी डा. सुमन ध्यानी आदि मौजूद थे।