पितरो के नाम से पौधा लगाने से होगा पर्यावरण का संरक्षण:डॉ सोनी

0
1244

टिहरी: वृक्ष मित्र अभियान के तहत ग्रामसभा मरोड़ा में वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने अपने पिता स्वर्गीय मोहन राम की तिथि श्राद्ध पर क्रिसमस ट्री, गुड़हल, अशोक व विभिन्न प्रजाति के पौधों का रोपण छात्र छात्राओं के साथ किया।
वृक्षमित्र डॉ त्रिलोक चंद्र सोनी ने कहाकि आज जो धरा में पेड़, पौधों व वनस्पति हैं वो हमारे पूर्वजों के त्याग, समर्पण की देन हैं। उन्होंने अपना जीवन विषम परिस्थितियो में यापन किया और किसी भी प्रकार से वन संपदा को नुकसान नही पहुचाया।

उनके द्वारा रखी धरोहर को बचाकर हमे भी अपने आनेवाले पीढ़ी के लिए रखना होगा आज ही के दिन 1996 में मेरा पिता इस धरा को छोड़ गए थे उन्ही की स्मृति में मैंने यह पौधारोपण किया है मेरा अपील है कि अपने स्वर्गीय माता पिता या परिवार के सदस्यों के मृत्यु, श्राद्ध या पितरों के नाम पर एक एक पौधा लगाते हैं तो उनकी आत्मा को शांति मिलेगी और कई वन्यजीव प्राणियों का आश्रय वह रोपित पौधा होगा और पेड़ के रूप में हमारे पितृ समाज में जिंन्दा रहेंगे।
पंडित ज्योतिषाचार्य गिरीश चंद्र कोठियाल ने डा सोनी की पहल की सराहना करते हुए कहाकि पितरो के नाम से पौध लगाने से पुण्य मिलता हैं। अगर हम एक पौध भी अपनो के नाम से लगाते हैं तो वह पौधा कई जीवों का घर के रूप में रहेगा तथा पितरो की आत्मा को शांति मिलेगी पौधारोपण में वीरेंद्र सिंह, अरविंद सिंह, उपेंद्र सिंह, रितेश, अंकित, आशीष, अंकित पंवार, जगदीश, आरती रामप्यारी, प्यारा, रजनी, कविता।