प्लास्टिक हटाओ, गंगा बचाओ पदयात्रा

0
691

श्री गंगा सभा, हर की पैड़ी, हरिद्वार के सचिव अमित शास्त्री द्वारा गंगा पदयात्रा का समापन किया गया।  1000 कपड़े की थैली वितरण की गई जिसमें शास्त्री जी अर्थ डे नेटवर्क का एवं लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान सदस्यों का स्वागत किया और धन्यवाद करते हुए कहा कि, “आप जैसे गंगा के शुभचिंतक सेवक के प्रयासों से ही गंगा का जल निर्मल रहेगा । इसके लिए हम आपके प्रयास का शुक्रगुजार करते हैं । हम लोग 8 सालों से यहां पर प्लास्टिक हटा पर कार्य कर रहे हैं और आपने स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान का मिशन शुरू किया है इसके लिए हम आपको बधाई देते हैं की गंगा मैया को स्वच्छ रखना एवं आसपास के शहरों को स्वच्छ रखना के लिए प्लास्टिक का निस्तारण करना अत्यावश्यक है ।”

अर्थ डे नेटवर्क के सलाहकार श्यामलाल भाई ने बताया है कि, “हम लोगों ने तीन दिवसीय गंगा पदयात्रा से त्रिवेणी घाट ऋषिकेश से हर की पैड़ी हरिद्वार तक पैदल यात्रा की है जिसमें गंगा स्वच्छता और प्लास्टिक हटाओ गंगा बचाओ मिशन पर अर्थ डे नेटवर्क एवं लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान के द्वारा कार्य किया जा रहा है और स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान के तहत हम लोग देवप्रयाग से गंगासागर सुंदरबन तक के बीच में गंगा स्वच्छता पर कार्य कर रहे हैं जिसमें प्रत्येक गंगा घाट और गंगा किनारों पर वृक्षारोपण आदि पर कार्य करते आ रहे हैं।”

3 दिवसीय पदयात्रा के दौरान लगभग 120 स्थानों पर कचरे के ढेर  मिले जिसका कोई निस्तारण नहीं हुआ था, और जिसमें 80% प्लास्टिक का कचरा है।  ऋषिकेश से हरिद्वार के बीच की दूरी में देखने को मिला। कार्यक्रम में जन संघर्ष मंच के अध्यक्ष गोपाल बत्रा, लोक पर्यावरण शिक्षा संस्थान के सचिव सुरेश थपलियाल, स्वच्छ गंगा नदी बचाओ अभियान की टीम से सरिता पांडे, शशि लता पांडे ,विष्णु तिवारी आदि उपस्थित थे।