खेल रत्न की दौड़ में पवन शर्मा, लियाकत अली व अनूप बिष्ट

0
918

देहरादून, नौ नवम्बर को राज्य स्थापना दिवस के दिवस पर दिए जाने वाले उत्तराखंड खेल रत्न व द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए नाम तय करने की हलचल तेज हो गई है। खेल निदेशालय ने अपना प्रस्ताव शासन को भेज दिया है, जहां से अगले दो दिन के भीतर हाईपावर कमेटी इस साल के खेल रत्न व द्रोणाचार्य अवार्ड के दावेदारों के नाम पर मुहर लगा देगी। इसके अलावा शासन इस साल मिलने वाले लाइफ टाइम अचीवमेंट अवार्ड पर भी कसरत तेज कर दी है।
इस साल खेल रत्न के लिए विभाग को कुल 17 आवेदन प्राप्त हुए हैं, जबकि द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए आठ। खेल रत्न की बात करें तो इस दौड़ में सबसे आगे धावक मनीष रावत व क्रिकेटर एकता बिष्ट का नाम हैं। मनीष रावत ने जहां ओलंपिक में 13वां स्थान प्राप्त कर राज्य का नाम रोशन किया था, वहीं एकता बिष्ट ने हाल ही संपन्न हुए महिला वर्ल्ड कप में शानदार प्रदर्शन किया है। अब देखने वाली बात होगी कि हाईपावर कमेटी किस नाम पर मुहर लगाएगी।
इसके अलावा द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए अनूप बिष्ट, पवन शर्मा व लियाकत अली का नाम आगे चल रहा है। इनमें पवन शर्मा कुश्ती के कोच हैं, जबकि अनूप बिष्ट धावक मनीष रावत के कोच हैं। जबकि लियाकत अली से क्रिकेटर एकता बिष्ट ने खेल की बारीकियां सीखी हैं। हालांकि इस संबंध में दो दिन पहले जिला खेल कार्यालय में सचिव खेल की अध्यक्षता में बैठक भी आयोजित की गई थी लेकिन इस बैठक से भी कोई परिणाम सामने नहीं आए।
संयुक्त निदेशक खेल प्रशान्त आर्य ने बताया कि खेल रत्न के लिए 17 व द्रोणाचार्य अवार्ड के लिए आठ आवेदन प्राप्त हुए हैं। एक या दो दिन के भीतर शासन की हाईपावर कमेटी इस पर अंतिम निर्णय लेगी।