रूद्रपुर, जिले भर के मतदाताओं को राष्ट्रीय मतदाता दिवस के मौके पर जागरूक करने के लिए जागरुकता रैली निकाल कर कार्यक्रम आयोजित किए गए। साथ ही छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस पर अधिकाधिक मतदान करने की शपथ भी दिलाई।
स्पोर्टस स्टेडियम में मतदाता दिवस पर मुख्य कार्यक्रम का शुभारंभ जिलाधिकारी डा. नीरज खैरवाल द्वारा क्रास कन्ट्री रेस के प्रतिभागियों को रेस के लिए झण्डी दिखाकर किया गया। वहीं गांधी पार्क में जिलाधिकारी द्वारा मतदाता जागरुकता रैली को हरी झण्डी दिखाकर रवाना किया गया। यह रैली गांधी पार्क से स्पोर्टस स्टेडियम तक आयोजित की गयी। इसके उपरान्त स्थानीय विधायक राजकुमार ठुकराल एवं अपर जिलाधिकारी उत्तम सिंह चौहान द्वारा छात्र-छात्राओं को मतदाता दिवस पर अधिकाधिक मतदान करने की भी शपथ दिलाई।
इस अवसर पर विभिन्न विद्यालयों के छात्र-छात्राओं द्वारा विभिन्न सांस्कृृतिक कार्यक्रम के तहत आम जन नागरीक एवं 18 वर्ष पूर्ण करने वाले छात्र-छात्राओं को प्रेरित किया। छात्रों द्वारा नुक्कड नाटक के माध्यम से मतदाता जन जागरुकता अभियान से सम्बन्धित प्रस्तुतियां दी गयी जिसमें शतप्रतिशत अपने मताधिकार का प्रयोग करने की झलक दिखायी गयी।
छात्र-छात्राओं द्वारा सांस्कृृतिक कार्यक्रम के माध्यम से अच्छे नागरीक का चुनाव करके देश के विकास में एक अच्छी पहचान मिल सकें का भी व्याख्यान किया गया। जिसमे सनातनधर्म इण्टर कालेज,जनता इण्टर कालेज,गुरूनानक इण्टर कालेज,गुरूनानक बालिका इण्टर कालेज,सरस्वती विद्या मन्दिर इण्टर कालेज,शिशु भारती,आर्यन पब्लिक स्कूल आदि विद्यालयों द्वारा मतदाता दिवस पर विभिन्न कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये। सूचना एवं लोक सम्पर्क विभाग के सांस्कृृतिक दल के कलाकारों द्वारा भी मतदाता दिवस पर कार्यक्रम प्रस्तुत किये गये।
क्रीडा विभाग द्वारा अण्डर-10-19 बालक,बालिकाओं के दौड़ प्रतियोगिता का भी आयोजन किया गया। इसके उपरान्त विधायक एवं अपर जिलाधिकारी द्वारा प्रतिभागीयों को पुरस्कार दिया। विधायक राजकुमार ठुकराल ने उपस्थित छात्र-छात्राओं को बधाई देते हुये कहा कि प्रकार के माध्यम से प्रत्येक छात्र-छात्राएं अपने-अपने क्षेत्रों में मतदान के प्रति जागरूक करें। उन्होंने कहा कि मतदान हमारा अधिकार है हमें इसका प्रयोग जरूर करना चाहिये।
अपर जिलाधिकारी ने अधिक से अधिक मतदान करने की अपील की गयी। उन्होंने कहा कि अधिक मतदान से अच्छे जन प्रतिनिधि की सम्भावना बढ जाती है। इसके अलावा ओलम्पिक खिलाडी मनोज सरकार अर्जुन अवार्ड विजेता को भी शाल ओढाकर सम्मानित किया गया। समारोह में 18 वर्ष पूर्ण कर चुके नये मतदाताओं का भी अभिनन्दन किया गया व उन्हें फोटो पहचान पत्र भी दिये गये। इसके अलावा जनपद के सभी सरकारी,अर्द्ध सरकारी कार्यालयो भी मतदाता जागरुकता की भी शपथ सम्बन्धित विभागाध्यक्षों द्वारा दिलाई गयी। कार्यक्रम स्थल पर बीएलओ द्वारा नये वोटरो को जोडने का भी कार्य किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजबहादुर शर्मा द्वारा किया गया।