चुनाव 2022: प्रधानमंत्री तथा गृह मंत्री के उत्तराखंड प्रवास की तैयारियां तेज

0
338

भारतीय जनता पार्टी अन्य दलों की तुलना में चुनावी दृष्टि से प्रयासों में बहुत आगे दिख रही है। इसका प्रमाण प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और गृह मंत्री अमित शाह का उत्तराखंड का भ्रमण तय होना है। भारतीय जनता पार्टी ने चुनावी तैयारियों को तेज करने के लिए कई वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम उत्तराखंड में मांगे हैं जिनमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अक्टूबर अथवा नवंबर में उत्तराखंड के प्रवास पर आ सकते हैं जबकि केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह के दौरे की तिथि तय की जा रही है।

इस संदर्भ में जानकारी देते हुए भाजपा के प्रदेश महामंत्री कुलदीप कुमार ने बताया कि भारतीय जनता पार्टी चुनावी दृष्टि से नहीं बल्कि निरंतर कार्यक्रमों की दृष्टि से वरिष्ठ नेताओं के कार्यक्रम लेती रहती है। हमारा कार्यकर्ता निरंतर जन सम्पर्क और जनसेवा में जुटा रहता है। उन्होंने बताया कि सरकारी कार्यक्रम के साथ ही भाजपा संगठन के कार्यक्रम में भी प्रधानमंत्री व गृह मंत्री शिरकत करेंगे।

कुलदीप कुमार के अनुसार 16 और 17 अक्टूबर को गृह मंत्री अमित शाह उत्तराखंड प्रवास रहेंगे। वहीं प्रधानमंत्री 2 अक्टूबर या 14 अक्टूबर में से किसी एक दिन उत्तराखंड आ सकते है। इसके साथ ही नवम्बर में राज्य स्थापना दिवस 9 नवंबर को भी प्रधानमंत्री उत्तराखंड आ सकते हैं। प्रधानमंत्री अक्टूबर या नवंबर में एक लाख जनसभा को संबोधित करेंगे। उन्होंने बताया कि भारतीय जनता पार्टी निरंतर ऐसे कार्यक्रमों का आयोजन करती रहती है। उन्होंने कहा कि इन दौरों को चुनावी दृष्टि से देखना उचित नहीं रहेगा।