राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री ने दी भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम को बधाई

0
801

नई दिल्ली, राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद और प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने राष्ट्रमंडल खेलों के चौथे दिन महिला टेबल टेनिस टीम स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतने वाली भारतीय टीम को बधाई दी है। भारतीय टीम ने रविवार को स्वर्ण पदक मुकाबले में सिंगापुर को 3-1 से हराया।

राष्ट्रपति ने ट्विटर पर बधाई देते हुए लिखा, “स्वर्ण जीतने वाली लड़कियों को बधाई – राष्ट्रमंडल खेलों में भारत की पहली महिला टेबल टेनिस टीम की सदस्य मनिका बत्रा, मधुरिका पाटकर और मौमा दास को स्वर्ण पदक जीतने के लिए बधाई -शानदार उपलब्धि।

वहीं प्रधानमंत्री ने ट्विटर पर दिए अपने बधाई संदेश में कहा, “भारतीय महिला टेबल टेनिस टीम का एक ऐतिहासिक और शानदार स्वर्ण! टीम को इस उपलब्धि पर बधाई।”

उल्लेखनीय है कि भारतीय टीम ने एक ही दिन में अपने सेमीफाइनल और फाइनल मुकाबले जीत कर पहली बार टीम स्पर्धा का स्वर्ण पदक जीत लिया। भारत ने सेमीफाइनल में इंग्लैंड को 3-0 से से और फाइनल में सिंगापुर को 3-1 से हराया।