बच्चों के साथ पीएम नरेंद्र मोदी ने किया योग

    0
    722

    सुबह छह बजे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी लाल बहादुर शास्त्री प्रशासनिक अकादमी के प्रशिक्षु अधिकारियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ योग किया। 

    अपने दो दिवसीय दौरे पर मसूरी पहुंचे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मसूरी पहुंचने पर जोरदार स्वागत किया गया। दोपहर दो बजे पीएम मोदी वायुसेना के विशेष चॉपर से पोलो ग्राउंड पहुंचे। पोलो ग्राउंड में प्रोटोकॉल मंत्री धन सिंह रावत, एलबीएस अकादमी की निदेशक उपमा चौधरी, कमिश्नर दिलीप जावलकर ने बुके देकर उनका स्वागत किया। क्षेत्रीय विधायक गणेश जोशी, टिहरी सांसद माला राज्य लक्ष्मी शाह, पालिकाध्यक्ष मनमोहन सिंह मल्ल, पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल, मंडलाध्यक्ष मोहन पेटवाल ने भी पीएम का स्वागत किया। इस दौरान पूर्व पालिकाध्यक्ष ओपी उनियाल ने गणेश सैली में लिखी मसूरी मेडले पुस्तक पीएम मोदी को भेंट की।

    पोलो ग्राउंड हेलीपैड पर तिब्बती बैंड की धुन से प्रधानमंत्री का स्वागत किया गया। इसके बाद वह कार से एलबीएस अकादमी पहुंचे। उन्होंने कालिंदी गेस्ट हाउस और सरदार पटेल सभागार में एकेडमिक काउंसिल के सदस्यों से वार्ता की। अकादमी के कालिंदी गेस्ट हाउस से उन्होंने वहां से हिमालय का दीदार भी किया। इस गेस्ट हाउस से 12 महीने हिमालय की बर्फ से ढकी पर्वतमालाओं का दीदार होता है। शाम को प्रधानमंत्री ने प्रशिक्षु अधिकारियों की ओर से आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम इंद्रधनुष में भी शिरकत की। इस दौरान प्रधानमंत्री के मसूरी दौरे को लेकर पुलिस प्रशासन पूरी तरह सतर्क रहा। एलबीएस अकादमी और हैप्पी वैली पर पुलिस का कड़ा पहरा दिखा।

    8c36b9ef-4386-4f4e-8d3f-147c2b2f4c69

    केंद्रीय अर्द्धसैनिक बलों के जवान और पीएसी को भी सुरक्षा व्यवस्था में लगाया गया है। इससे पूर्व दिल्ली से देहरादून के जौलीग्रांट एयरपोर्ट पहुंचने पर राज्यपाल डॉ.कृष्ण कान्त पाल एवं मुख्यमंत्री त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी का स्वागत किया। इस अवसर पर विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचंद अग्रवाल, विधायक हरबंश कपूर, भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह, डीजीपी श्री अनिल रतूड़ी आदि मौजूद थे।

    जाम से जूझे लोग
    प्रधानमंत्री के आगमन के दौरान मसूरी में एलबीएस अकादमी मार्ग को तीन घंटे के लिए डायवर्ट किया गया। इस दौरान हैप्पीवैली क्षेत्र जीरो जोन रहा। पीएम का काफिला जैसे ही पोलो ग्राउंड से एलबीएस अकादमी की ओर निकला, पूरे मार्ग पर वाहनों को रोक दिया गया। इस दौरान प्रधानमंत्री ने भी हाथ हिलाकर लोगों का अभिवादन स्वीकार किया। प्रधानमंत्री ने सबसे पहले पूर्व प्रधानमंत्री लाल बहादुर शास्त्री और सरदार पटेल की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया। उसके बाद वह अकादमी के प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों से मिले। उन्होंने 92वें फाउंडेशन कोर्स के प्रशिक्षु अफसरों के साथ फोटो भी खिंचवाया।

    आज दिल्ली रवाना होंगे पीएम
    बह छह बजे प्रधानमंत्री अकादमी के प्रशिक्षु अधिकारियों और केंद्रीय विद्यालय के छात्र-छात्राओं के साथ योग करेंगे साथ ही इसके बाद उनका घुड़सवारी का आनंद लेंगे। इसके बाद सुबह नौ बजे ऑडिटोरियम का शिलान्यास करेंगे वसंपूर्णानंद हॉल में प्रशिक्षु आईएएस अधिकारियों को संबोधित करेंगे। इसके बाद वे पोलो ग्राउंड हेलीपैड से जौलीग्रांट होते हुए दिल्ली के लिए रवाना हो जाएंगे।