पीएम मोदी की उत्तराखंड में 4 जनसभाएं तय

0
913

भाजपा के स्टार कैंपेनर में सबसे पहला नाम पीएम मोदी का है और प्रेदेश में चुनाव प्रचार के लिए पीएम मोदी का कार्यक्रम तय हो चुका है।पार्टी ने पीएम मोदी का चुनाव प्रचार अभियान अंतिम चरण के लिए सुरक्षित रखा है।प्रधानमंत्री मोदी 10 से 12 तक दो दिन प्रदेश में जनसभाएं करेंगें।

पीएम मोदी का कार्यक्रमः

  • 10 फरवरी- हरिद्वार(दोपहर 2 बजे)
  • 11 फरवरी- पिथौरागढ़(दोपहर 2 बजे)
  • 12 फरवरी- श्रीनगर(सुबह 11 बजे)
  • 12 फरवरी- रुद्रपुर(दोपहर 2 बजे)

10 फरवरी को पीएम मोदी के कार्यक्रम की शुरुआत देवों के स्थान हरिद्वार से होगी ।अमित शाह 7 फरवरी से जनसभाएं शुरु करेंगें और गढ़वाल औपॉर कुमाऊं मिलाकर कुल 12 जनसभाएं करेंगें।6 फरवरी को रुड़की से केंद्रीय मंत्री पीयुष गोयल का कार्यक्रम शुरु होगा जिसके बाद 7 फरवरी को पीयूष गोयल देहरादून के धर्मपुर में जनसभा करेंगें।7 फरवरी को केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी की जनसभाएं नई टिहरी और केदारनाथ विधानसभा क्षेत्र में प्रस्तावित हैं।7 फरवरी को शहनवाज हुसैन पिरानकलियर आ रहें।12 फरवरी को सांसद मनोज तिवारी की ऋषिकेश,देहरादून में चार जनसभाएं प्रस्तावित हैं।