राज्य की 16 से 21 साल तक की परवरिश बीजेपी को सौंपे-पीएम मोदी

    0
    903

    आज का दिन पीएम मोदी का उत्तराखंड का तूफानी दौरा रहा,उन्होंने अपने सर्मथकों के सामने काफी बातें रखीं,उन्होंने कहा ‘अभी 16 साल का है उत्तराखंड, 16 से 21 साल की उम्र बेहद महत्वपूर्ण है। 21 साल तक निखारना है उत्तराखंड और ये पांच साल गंवाने नहीं चाहिएं। उन्होंने कहा, ‘ अटल जी ने उत्तराखंड बनाया, उन्होंने सपना देखा था देवभूमि के भाग्य को बदलने का।
    उन्होंने कहा कि चारधाम की यात्रा पर हर कोई आना चाहता है, लेकिन यहां आकर उसे दुख होता है।
    केंद्र सरकार ने 12 हजार करोड़ लगाकर चारधाम मार्ग को आधुनिक रास्तों से जोड़ने का बीड़ा उठाया है। छोटा इंजन- राज्य में भाजपा सरकार और बड़ा इंजन-केंद्र की भाजपा सरकार। दोनों इंजन मिलकर देवभूमि का नक्शा बदल देंगे।”
    मोदी ने उत्तराखंड को वीरों की भूमि बताया और याद दिलाया, “सीमा पर उत्तराखंड का जवान डटा हुआ है। ये वीरों की भूमि, त्याग बलिदाम की भूमि है, वीर माताओं की भूमि है।” साथ ही साथ उन्होंने हरीश रावत को आड़े हाथ लेते हुए बोला कि, “ ये जो सीएम हैं वो पहले केंद्र में मंत्री थे। इनका ध्यान सीएम की कुर्सी खींचने पर था। जब सरकार में बैठे थे तो कम से कम वन रैंक-वन पेंशन का काम तो करवा लेते। फौजियों के बारे में रत्ती भर नहीं सोचा। हमने सत्ता में आते ही ओआरओपी का काम करवाया।” पीएम ने पूरे देवे ले कहा, “ 11 मार्च को यहां भाजपा की नई सरकार बनेगी। नई सरकार देवभूमि का नक्शा बदल देगी।” 2013 की त्रासदी को याद करते हुए मोदी बोले, “जब उत्तराखंड में बाढ़ आई तो मैं गुजरात से दौड़कर आया था। जब केदारनाथ की घटना हुई थी तो कांग्रेस के नेता विदेश में मौज कर रहे थे। “ मोदी जी ने उत्तराखंड की जल संपदा पर ध्यान आकर्षित करते हुए बोला, “यहां का पानी, बिजली हिंदुस्तान की प्यास बुझा सकती है, अंधेरा मिटा सकता है। जो राज्य देश का अंधेरा मिटा सकता है उसको कांग्रेस ने अंधेरे में डुबो रखा है। मैं केंद्र में बैठा हूं, मैं दूंगा यहां स्थिर सरकार।” मोदी ने कहा कि बस एक मौका दो , “देवभूमि की 16 से 21 साल की उम्र की परवरिश का दायित्व मुझे सौंपे।

    पीएम मोदी उत्तराखंड के हरिद्वार में रैली को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर पलटवार करते हुए कहा कि ”आप अपनी जुबान संभाल के रखो नहीं तो मेरे पास आपकी पूरी जन्मपत्री पड़ी है, पीएम मोदी ने कहा कि मैं अपने विवेक और मर्यादाओं को छोड़ना नहीं चाहता” लेकिन अगर आप उन्हें छोड़ कर अनाप-शनाप बाते करोगे तो आपका इतिहास आपको नहीं छोड़गा।

    आखिरी में पीएम मोदी ने कहा कि एक बार बीजोपी की सरकार आ गई तो उत्तराखंड में ऐसी टीम बैठाऊंगा जो 2021 तक उत्तराखंड को बदल देगी।