ऋषिकेश, परमार्थ निकेतन गंगा तट पर राष्ट्र, पर्यावरण एवं जल संरक्षण, माँ गंगा सहित देश की सभी नदियों को समर्पित मानस कथा में आज परमार्थ निकेतन के परमाध्यक्ष स्वामी चिदानन्द सरस्वती, मलूक पीठाधीश्वर राजेन्द्र दास, फिल्म अभिनेता विवेक ओबेराय, फिल्म प्रोडयूसर संदीप सिंह, महाराष्ट्र सरकार के मंत्री गिरीश महाजन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री एवं वर्तमान सांसद राजीव प्रताप रूडी, संत मुरलीधर, विधानसभा अध्यक्ष प्रेमचन्द्र अग्रवाल, एम्स के निदेशक डाॅ रविकान्त और अन्य पूज्य संतों ने भाग किया।
आज परमार्थ निकेतन में माँ गंगा जी की आरती के बाद ’पीएम नरेन्द्र मोदी बायोपिक’ का प्रदर्शन किया गया। भारत के विभिन्न प्रांतों और विश्व के अनेक देशों से आये लोगों ने मोदी जी की बायोपिक का आनन्द लिया। फिल्म की कहानी मोदी जी के चाय बेचने से लेकर अपने राष्ट्र की सेवा करने तक तथा फिल्म में मोदी के प्रधानमंत्री बनने का सफर भी दिखाया गया है।
पीएम मोदी पर बनी यह फिल्म शुरु से ही विवादों से घिरी हुई थी, इस फिल्म को पहले अप्रैल में 23 क्षेत्रीय भाषाओं में रिलीज होना था लेकिन लोकसभा चुनावों की तारीख की घोषणा होने के बाद इस फिल्म की रिलीज पर रोक लगा दी गई। फिल्म का प्रीमियर बीते गुरुवार मुंबई में आयोजित किया गया और कल,यानि की बीते शुक्रवार को यह फिल्म दुनिया भर में रिलीज़ कर दी गई।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के लोकसभा चुनावों में भारी सफलता के साथ, विवादों में रही बायोपिक को पहले ही काफी पब्लिसिटी मिल चुकी है और कहा जा रहा है कि यह इस हफ्ते यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर भी अच्छे परिणाम दिखाएगी।