केदार बाबा का रुद्राभिषेक कर पीएम ने लिया आशीर्वाद

0
738
Pic courtesy: Krishna Kuriyal

देहरादून,  हर्षिल में सेना के जवानों को दीपावली की शुभकामनाएं देने के बाद पीएम नरेंद्र मोदी केदारनाथ पहुंचे। केदारनाथ मंदिर के गर्भग्रह में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने करीब 20 मिनट तक बाबा की पूजा की, तीर्थ पुरोहित प्रवीण तिवारी ने कराई पूजा।

बुधवार को केदारधाम पहुंचने पर सीएम त्रिवेंद्र सिंह रावत और राज्यपाल बेबी रानी मौर्य ने प्रधानमंत्री का स्वागत किया। इसके बाद प्रधानमंत्री सीधे बाबा केदार की पूजा और रुद्रभिषेक करने पहुंचे। उन्होंने करीब 20 मिनट पूजा की और मंदिर की परिक्रमा की। इस मौके पर वे शंकराचार्य सामधि को देखने पहुंचे। बाबा केदार की पूजा के बाद पीएम मोदी ने केदारनाथ पुर्ननिर्माण कार्यों की समीक्षा की और अधिकारियों से इस विषय में पूरी जानकारी ली। इसके बाद वे श्रद्धालुओं के बीच पहुंचे और उन्होंने सबको दिवाली की शुभकामनाएं दी। इसके साथ ही उन्होंने वहां लगी फोटो गैलरी भी देखी। इस दौरान बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति की ओर से प्रधानमंत्री को प्रसाद भेंट किया गया। इस दौरान राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहाकार अजित डोभाल, पूर्व मुख्यमंत्री व सांसद डॉ. रमेश पोखरियाल निशंक, भाजपा प्रदेश अध्यक्ष अजय भट्ट, कैबिनेट मंत्री प्रकाश पंत, उच्च शिक्षामंत्री डॉ. धनसिंह रावत, पतंजलि योगपीठ से आचार्य बालकृष्ण ने भी उनके साथ मौजूद रहे।

छावनी बनी रही केदारपुरी
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के दौरे को लेकर केदारनाथ धाम छावनी में तब्दील रहा। पीएम की सुरक्षा व्यवस्था में साढ़े चार सौ से अधिक पुलिस फोर्स की तैनाती की गई थी। प्रधानमंत्री तीसरी बार केदारनाथ के दौरे पर पहुंचे। पुलिस फोर्स रुद्रा प्वाइंट, बेस कैंप, हेलीपैड के साथ ही केदारनाथ मंदिर छावनी में तब्दील रही। पीएम की सुरक्षा में पांच एसपी, एक एएसपी, 11 सीओ, 8 इंस्पेक्टर, 64 एसओ व सब इंस्पेक्टर, 200 कांस्टेबल, 35 महिला कांस्टेबल, दो कम्पनी पीएससी, एक टीम बम निरोधक दस्ता, तीन टीम एसडीआरएफ के साथ ही एलआइयू की टीम तैनात रही।