नैनीताल के सात ‘होम स्टे’ संचालकों से सीधे ‘मन की बात’ करेंगे प्रधानमंत्री मोदी

    0
    386
    ‘होम स्टे’

    उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के जिलाधिकारी धीराज गर्ब्याल के कुमाऊं मंडल विकास निगम के एमडी रहने के दौरान वर्ष 2016 में पिथौरागढ़ जनपद के सीमांत कुटी गांव से की गई ‘होम स्टे’ की पहल अब रंग लाने लगी है। ‘होम स्टे’ योजना एक बार पुनः राष्ट्रीय चर्चा में आने वाली है। देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी अपनी आगामी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में इन होम स्टे के संचालकों से बात करेंगे।

    उत्तराखंड के नैनीताल जनपद के मुक्तेश्वर क्षेत्र के प्यूड़ा और सतोली आदि गांवों में सफल तरीके से संचालित किए जा रही ‘होम स्टे’ योजना के सात चुनिंदा संचालकों से प्रधानमंत्री मोदी सीधे बात करेंगे और ‘होम स्टे’ की सफलता के साथ-साथ उनसे अनुभवों को साझा करेंगे।

    उत्तराखंड विधानसभा की कार्यवाही में कुटी गांव से ही शुरू हुई बताई गई ‘होम स्टे’ योजना वर्ष 2018 में राजपथ पर गणतंत्र दिवस की परेड में प्रदेश की झांकी में शामिल होकर पूरे देश-दुनिया का ध्यान खींचा था। उत्तराखंड का ‘होम स्टे’ योजना कोरोना काल में ‘वर्केशन’ यानी काम करते हुए लंबी छुट्टियां बिताने का एक नया माध्यम भी बना।

    इस संबंध में डीएम धीराज गर्ब्याल ने बताया कि इस के लिए जिला प्रशासन की ओर से हिमालय के सुंदर दृश्यों से युक्त प्यूड़ा गांव से ‘होम स्टे’ संचालकों को प्रधानमंत्री से सीधे जोड़ने की योजना है। बताया जा रहा है कि इससे पहले प्रदेश के मुख्यमंत्री पुष्कर धामी भी इन ‘होम स्टे’ संचालकों की समस्याओं और संभावनाओं को जानने के लिए बैठक कर सकते हैं।

    उल्लेखनीय है कि पिछले दिनों प्रधानमंत्री मोदी की अध्यक्षता में वाराणसी में मुख्यमंत्री परिषद के सुशासन सम्मेलन में उत्तराखंड का ‘होम स्टे’ कॉन्सेप्ट चर्चा में रहा। इस सम्मेलन में मुख्यमंत्री धामी ने ‘होम स्टे’ योजना पर प्रस्तुतीकरण दिया था। उन्होंने स्वरोजगार के लिए इस योजना को प्रभावी तरीके से लागू करने की बात कही थी और बताया था कि राज्य सरकार स्वरोजगार के नए अवसर प्रदान करने ‘होम स्टे’ योजना पर विशेष ध्यान दे रही है।

    सीएम धामी के इस प्रस्तुतीकरण की प्रधानमंत्री ने तारीफ भी की थी। तभी प्रधानमंत्री मोदी ने ‘होम स्टे’ संचालकों से बात करने की इच्छा जताई थी। लिहाजा आगामी ‘मन की बात’ कार्यक्रम में वह ‘होम स्टे’ संचालकों से बात करेंगे और उनके अनुभवों को देश के लोगों के साथ साझा करेंगे। इसके लिए जिला प्रशासन की ओर से तैयारियां की जा रही हैं।

    नैनीताल जिले में डीएम गर्ब्याल की पहल पर 150 से अधिक घरों में ठहरने की योजना शुरू की गई है। इसके अलावा जनपद में ‘होम स्टे’ योजना से ही जोड़कर ‘एस्ट्रो टूरिज्म’ योजना भी शुरू की जा रही है, जिसमें सैलानी शहरी और रात्रि में रोशनियों की चकाचौंध से दूर साफ आसमान में ग्रह-नक्षत्रों का भी दूरबीनों के माध्यम से अवलोकन करेंगे।

    इस तरह ग्रामीणों के साथ उनके घरों में रहते हुए सैलानी स्थानीय संस्कृति, परंपराओं, जीवन शैली, लोक कलाओं, लोक संगीत, ग्रामीण रहन-सहन के साथ स्थानीय उत्पादों व खान पान में रच-बस कर भी अवगत होंगे। डीएम गर्ब्याल ने बताया कि पीएम के अगले ‘मन की बात’ कार्यक्रम में प्यूड़ा से ‘होम स्टे’ संचालक प्रधानमंत्री से सीधे जुड़ेंगे। हालांकि यह अभी तय नहीं है कि यह कार्यक्रम किस दिन होगा।