पीएम की सौगात पर भारी पड़ रहा जाम

0
631

देहरादून/ऋषिकेश, अधिकारियों की लापरवाही से तीर्थ यात्रियों के लिए प्रधानमंत्री की सौगात भारी पड़ रही है। ऑल वेदर रोड निर्माण के कारण चारधाम यात्रा में आने वाले श्रद्धालु जाम के कारण घंटों भूखे-प्यासे रहने को मजबूर हैं। आलम यह है कि निर्माण एजेंसी से लेकर स्थानीय अधिकारी भी यात्रियों की इस परेशानी से मुहं मोड़े हुए हैं। प्रदेश सरकार अगर इस ओर जल्द ध्यान न देगी तो, जिन यात्रियों की सुविधा के लिए यह निर्माण कार्य हो रहा है उन्हीं की उत्तराखंड यात्रा बाधित हो सकती है।

प्रदेश में विधानसभा चुनाव के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने चारधाम की सड़कों को ऑल वेदर रोड बनाने का ऐलान किया था। प्रदेश में बंपर वोट पाने वाली भारतीय जनता पार्टी की सरकार बनते ही प्रधानमंत्री ने अपनी घोषणा को पूरा करते हुए इस पर काम भी शुरू करवा दिया। लेकिन निमार्ण कार्य के दौरान अधिकारियों की लापरवाही आमजन पर भारी पड़ने लगी है। रविवार के बाद सोमवार को भी ऋषिकेश-बद्रीनाथ राष्ट्रीय राजमार्ग पर ब्यासी से ऋषिकेश के बीच यात्री घंटो जाम में फंसे रहे। इस मार्ग पर ऑल वेदरा्रोड निर्माण का कार्य चल रहा है। इस समय यात्रा सीजन चरम पर है। इस कारण इस मार्ग पर वाहनों की आवाजाही बहुत अधिक बढ़ गई है। ऐसे में बड़ी-बड़ी मशीनें पहाड़ काटने के काम में लगी हंै, जिस कारण मलबा सड़क पर आ जाता है। उसे हटाने में काफी समय लग रहा है। इसी कारण निर्माण एजेंसी की लापरवाही के चलते लोग परेशानी का सामना करने को मजबूर हो रहे हैं। यहां तक कि स्थानीय अधिकारी व पुलिस भी जाम खुलवाने के लिए कोई मशक्कत नहीं कर रहे।

राफ्टिंग कंपनियां भी बन रहीं जाम का कारण
राफ्टिंग कंपनियां भी ऋषिकेश-बद्रीनाथ मार्ग पर जाम का कारण बन रही हैं। दरअसल पर्यटकों को गंगा में राफ्टिंग करवाने के लिए ये कंपनियां अपने वाहन व राफ्ट सड़क किनारे ही खड़ा कर रहे हैं। ऑल वेदर रोड निर्माण के चलते यहां पहले ही जाम लग रहा है उपर से इन वाहनों के कारण भी यातायात में भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है।