गणेश सैली की किताब से मसूरी में हुआ मोदी का स्वागत

    0
    1559

    पहली बार मसूरी आये प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का स्वागत मसूरी ने कुछ अलग अंदाज़ में किया। दो दिनों के दौरे पर मसूरी पहुंचने पर मोदी को मशहूर लेखक गणेश सैली की किताब भेट की गई। पीएम के स्वागत के लिए मसूरी हैलीपैड पर पहुंचे दस लोगों में मसूरी के पूर्व मेयर ओ.पी उनियाल भी थे। अतिथियों के स्वागत में फूल देने की परंपरा को तोड़ते हुए उनियाल ने पीएम का स्वागत करते हुए उन्हें लेखक गणेश सैली की किताब “मसूरी मेडली” भेंट की। इस मौके पर उनियाल ने कहा कि प्रधानमंत्री पहले भी स्वागत में फूल देने की जगह किताब देने की पैरवी करते रहे हैं। मैने पीएम की इसी इच्छा को ध्यान में रखते हुए उन्हें गणेश सैली की किताब भेंट की।

    यह किताब कैंब्रिज बुक डिपो से ली गई और यह साल 2010 में नियोगी बुक्स नेे मसूरी मेडलीः टेल्स ऑफ इस्टर ईयर के नाम से प्रकाशित की थी। मसूरी मेडली में पहाड़ों की रानी मसूरी के इतिहास औऱ मौजूदा समय के बारे में विस्तार से बताया गया है। यह किताब बहुत ही ज्ञानवर्धक है,जिसमें पहाड़ो की रानी से जुड़ी घटनाएं जीवंत होती है। इस किताब में मसूरी के स्कैंडल, इतिहास,और खास बाते हैं जिसके साथ रंग-बिरंगी तस्वीरें सभी शब्दों को और भी प्रभावशाली बना देती हैं।
    इस अवसर पर गणेश सैली ने कहा कि, “मुझे यह सुनकर बहुत खुशी हुई है कि मसूरी के बारे में पीएम को मेरी किताब से जानकारी मिलेगी। इस किताब को लिखने में लगभग 5 साल लगे और किताब में छपी तस्वीरें लगभग 40 साल पुरानी।” सैली ने कहा कि मैं उम्मीद करता हूं कि “यह किताब किसी ना किसी तरीके से मसूरी को एक स्मार्ट हिल स्टेशन बनाने में मददगार साबित हुई और शायद आगे भी होगी।”

    गौरतलब है कि खुद पीएम भी कई बार अाधिकारिक स्वागत समारहों में फूलों की बजाय किताब जैसी चीजें देने की बात कहते रहे हैं। ऐसे में मसूरी ने पीएम का स्वागत करने के लिये उन्ही की सलाह पर अमल कर के एक नई मिसाल पेश की है।