पीएम की पत्नी जशोदा बेन 27 को आएंगी उत्तराखण्ड

0
1062

देहरादून,  प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की पत्नी जशोदा बेन ‘एक समाज श्रेष्ठ समाज’ संस्था की ओर से 28 जुलाई को प्रस्तावित एक शाम देवभूमि उत्तराखंड के नाम समारोह में शामिल होने के लिए 27 जुलाई को उत्तराखण्ड आएंगी।

गुरुवार को संस्था अध्यक्ष योगेंद्र साहू और संरक्षक हरीश पाण्डेय ने बताया कि, “जशोदा बेन 27 जुलाई को हल्द्वानी आएंगी और 28 जुलाई को वह बालाजी विवाह गृह में होने वाले एक शाम देवभूमि उत्तराखंड के नाम कार्यक्रम में सामाजिक क्षेत्र में काम करने वालों को सम्मानित करेंगी। इसके बाद 29 जुलाई को वह इंदिरा नगर में नवनिर्मित साहू धर्मशाला का उद्घाटन करेंगी। जबकि 30 जुलाई को नैनीताल भ्रमण और 31 जुलाई को कैंची धाम और जागेश्वर धाम के दर्शन के लिए जाएंगी। एक अगस्त को वे हल्द्वानी आकर संस्था के पौधरोपण कार्यक्रम में भाग लेंगी।”