हरिद्वार। अब जल्द ही लंदन के हीथ्रो शहर में चलने वाली पॉड टैक्सी की तर्ज पर धर्मनगरी हरिद्वार में भी ऑटोमेटिक तकनीक पॉड टैक्सी का संचालन किया जायेगा। हरिद्वार में बढ़ते ट्रैफिक और भारी संख्या में यात्रियों के आवागमन को सुगम बनाने की दिशा में ये सरकार ये बड़ा कदम उठाने जा रही है।
बहुत जल्द हरिद्वार-ज्वालापुर से बहादराबाद होते हुए दूधाधारी चौक तक पॉड टैक्सी का संचालन किया जायेगा। स्वचलित तरीके से चलने वाली पॉड टैक्सी में एक समय पर 6 लोग सफर कर सकेंगे। टैक्सी में सफर करने के लिए टिकट के साथ पास सेवा का सुविधा भी यात्रियों को दी जाएगी।
पॉड टैक्सी की सुविधा शुरू होने से हरिद्वार के अलग-अलग धामों में जाने के लिए यात्रियों को राहत मिलेगी।
योजना के बारे में जानकारी देते हुए उत्तराखंड मेट्रो रेल कॉरपरेशन के निदेशक जितेंद्र त्यागी ने बताया कि पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को पीपीपी मोड पर चलाया जाएगा। इसके निर्माण व संचालन के लिए लंदन की एकमात्र कंपनी आगे आई है। त्यागी ने बताया कि इसके लिए सभी औपचारिकताएं पूरी की जा रही हैं। सब कुछ सही रहा तो जल्द ही पॉड टैक्सी प्रोजेक्ट को देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार में तीन फेजों में शुरू होने वाली लाइट रेपिड ट्रेन प्रोजेक्ट से पहले तैयार कर संचालन किया जायेगा। बताया कि इससे राज्य सरकार को बिना कुछ खर्च किये हरिद्वार जैसी तीर्थनगरी में सफर सुगम बनाने से राजस्व का भी फायदा होगा। देहरादून, ऋषिकेश व हरिद्वार में मेट्रो रेल के बदले विकल्प बनी लाइट रेपिड ट्रेन प्रोजेक्ट में तीन फेज में तैयार होनी है। इसमें सबसे पहले फेज में देहरादून से लाइट रेपिड ट्रेन सेवा शुरू होगी।शहर के अलग-अलग हिस्सों से लाइट रेपिड ट्रेन स्टेशन तक पहुंचने लिए लंदन हीथ्रो शहर की तर्ज पर मॉड टैक्सी का सवारी फीडर के रूप में संचालन किया जायेगा। ऑटोमेटिक व स्वचलित तरीके से चलने वाली पॉड टैक्सी में एक समय 6 लोग सफर कर सकेंगे। ये टैक्सी शहर के मुख्य मार्गों के बीचोंबीच बने कॉरिडोर के रूट पर चलेगी, ताकि लाइट रेपिड ट्रेन में यात्रा करने वाले लोगों को स्टेशन तक पहुंचाया जा सके।