पुलिस पर ताना तमन्चा

0
884

सुल्तानपुर पट्टी ढाबे पर खाना खाने के दौरान किसी बात को लेकर युवकों की पुलिसकर्मियों से बहस हो गई। आरोप है कि युवकों ने पुलिसकर्मियों से अभद्र व्यवहार कर ढाबे पर तोड़फोड़ शुरू कर दी और तमंचा तान दिया। इससे ढाबे पर भगदड़ मच गई। पीड़ित ढाबा स्वामी की तहरीर पर पुलिस ने तीन को पूछताछ के लिए हिरासत में लिया है।

राष्ट्रीय राजमार्ग-74 पर पिपलिया, बाजपुर, क्षेत्र में स्थित फतेह सिंह के पंजाबी ढाबे पर रविवार-सोमवार की रात करीब एक बजे कुछ युवक खाना खा रहे थे। इसी ढाबे पर उप्र क्षेत्र के दो पुलिसकर्मी भी आ गए। किसी बात पर युवकों की इन पुलिसकर्मियों से बहस हो गई। आरोप है कि इससे गुस्साए युवकों ने पुलिसकर्मियों से अभद्रता शुरू कर दी जिसका विरोध करने पर आरोपियों ने ढाबे में तोड़फोड़ शुरू कर दी।

इसी बीच एक युवक ने तमंचा निकाल लिया जिससे वहां भगदड़ मच गई। सूचना मिलने के बाद सुल्तानपुर पट्टी चौकी पुलिस भी पहुंच गई, लेकिन तब तक युवक जा चुके थे। इस मामले में ढाबा स्वामी कश्मीर सिंह ने चार युवकों के खिलाफ नामजद व 10 अन्य के खिलाफ पुलिस में तहरीर दी। पुलिस ने तहरीर के आधार पर मामला दर्ज कर नामजद माजिद, साजिद व सलीम  को पूछताछ के लिए हिरासत में ले लिया है, जबकि तीसरा नामजद युवक नाजिम व अन्य अज्ञात लोग गिरफ्त से बाहर हैं। इधर मारपीट की घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। पुलिस फुटेज के आधार पर जांच कर रही है।

यहां देखे सीसीटीवी फुटेजः