क्यों रोका पुलिस ने रूसी पर्यटकों को राफ्टिंग करने से

0
816
सोनप्रयाग
Representative

(पिथौरागढ़) धारचूला पुलिस ने गुरुवार को दो रूसी नागरिकों को उस समय पकड़ लिया जब वो काली नदी में राफ्टिंग औऱ क्याकिंग के लिये जा रहे थे। काली नदी भारत और नेपाल के बीच से बहती है औऱ इसलिये सामरिक दृष्टि से संवेदनशील भी है। हांलाकि पूछताछ के बाद पुलिस ने इन रूसी नागरिकों को छोड़ दिया।

एसपी पिथौरागढ़ अजय जोशी के मुताबिक  “जानकारी मिली थी कि तीन रूसी नागरिकों का दल जिनमें दो पुरुष और एक महिला शामिल थी वो त्वाघाट में काली नदी में क्याकिंग के लिये जा रहे हैं। इसके चलते हमने एसएसबी को सूचना दी और उन्हे 7 किमी पहले खौतिला में रोक लिया गया।”

प्रारंभिक जांच के बाद इन्हे एसएसबी के हवाले कर दिया गया। जोशी के मुताबिक इन लोगों ेक पास सरयू नदी में क्याकिंग के इज़ाजत थी काली नदी में नही।