डकैती करने आये यूपी के बदमाश घटना को अंजाम देने से पहले पुलिस की गिरप्त में

0
566

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून पुलिस ने एक ज्वेलर्स से डक़ैती करने आये यूपी के 7 बदमाशो को घटना को अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया, ये बदमाश पहले ऋषिकेश में डकैती की योजना बना रहे थे। वहां किसी तरह सफल न होने पर इन्होंने देहरादून में डकैती की योजना बनायी पर पुलिस ने इनको घटना अंजाम देने से पहले ही दबोच लिया।

ये बदमाश एक व्यापारी से लूट के मकसद से यहां आए थे लेकिन पुलिस ने पहले ही इनको गिप्तार कर लिया। ये सभी अपना एक गिरोह बनाकर ज्यादा कैश व नगदी वाले लोगों को अपना शिकार बनाते थे साथ ही फर्जी कंपनी दिखाकर लोगों को उनके खाते में धनराशि देने की मांग करते थे ,ये सभी बदमाश पश्चिमी यूपी औऱ उत्तराखंड के रहने वाले हैं।

ये सभी बदमाश मोटी रकम वाले व्यापारीयो को निशाना बनाते थे।ये सभी बदमाश गिरोह बनाकर डकैती की घटनाओं को अंजाम दिया करते थे । इससे पहले इन आरोपियों ने ऋषिकेश में डकैती करने की भी कोशिश की पर वहां पर पुलिस की सतर्कता के चलते ये बदमाश सफल नहीं हो पाए, इन्होंने राजधानी में लूट करने की योजना बनाई पर बदमाश इससे पहले वारदात को अंजाम देते इससे पहले ही पुलिस की सतर्कता के चलते ये बदमाश पुलिस के हत्थे चढ़ गए।

ये बदमाश उत्तराखंड के कुछ युवकों के संपर्क में भी थे जिनकी सूचना से ये लोगो को चिन्हित करते थे कि किसको निशाना बनाया जाय अभी तक सात लोगो को पुलिस गिरप्तार कर चुकी है जबकि कुछ की अभी तलाश की जा रही है।आरोपियों के पास से एक पिस्टल, 1 तमंचा ,11 जिंदा कारतूस, 2 अवैध खुखरी व 1 मोटर साईकल पुलिस ने बरामद की है।