पुलिस की गिरफ्त में नशे के सौदागर

0
911

ऋषिकेश, ऋषिकेश नशा तस्करों के लिए हमेशा से ही एक पसंदीदा जगह रहा है जिसका कारण है यहां देश-विदेश से आने वाले विदेशी जो कम खर्चे में ऋषिकेश के राम झूला, लक्ष्मण झूला ,मुनिकीरेती तपोवन क्षेत्र में रहते हैं और यहां सुल्फ़ा और गांजा साधु बाबाओं से लेकर दूसरी ही दुनिया में खोए रहते हैं, यही कारण है लगातार नशे के सौदागर यहां पर नशे की आपूर्ति के लिए नए-नए हथकंडे अपनाते हैं कुछ इसी तरह के तस्कर पुलिस के हत्थे चढ़े।

निकाय चुनाव के मद्देनजर मद्य-निषेध क्षेत्र ऋषिकेश में पुलिस द्वारा अपराधियों एवं नशा तस्कर के विरुद्ध चलाये गए अभियान के तहत लगभग साढ़े तीन लाख रुपए की अवैध 70 किलो गांजा(भांग पत्ती) के साथ दो शातिर तस्करों को लग्जरी गाड़ी के साथ धर-दबोचा गया है।

कोतवाली ऋषिकेश से मिली जानकारी के अनुसार,  प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रितेश शाह के नेतृत्व मे कोतवाली ऋषिकेश क्षेत्र मे अलग-अलग चार पुलिस टीमों का गठन कर परशुराम चौक,आईडीपीएल सिटी गेट, श्यामपुर रेलवे फाटक व जंगलात बैरियर पर लगाया गया। इस बीच चैकिंग के दौरान पुलिस टीम ने परशुराम चौक के पास से बीट गाड़ी से 6 पेटी अवैध अंग्रेजी शराब तथा जंगलात बैरियर पर चैकिंग के दौरान इंडिगो गाड़ी से अरुणाचल प्रदेश बिक्री की अवैध 25 पेटी अंग्रेजी शराब पकड़ी।

इसी क्रम में गठित पुलिस टीम द्वारा नगर निकाय चुनाव के मद्देनजर आने जाने वाले संन्दिग्ध वाहनो /व्यक्तियों की चैकिंग को जारी रखा। वही दूसरी ओर पुलिस टीम द्वारा श्यामपुर फाटक पर लग्जरी गाड़ी टाटा सफारी वाहन संख्या UK07-AB-5661 को चेकिंग के लिए रोका तो चालक चालक ने अचानक पुलिस टीम को देख कर गाड़ी वापस मोड़ने की कोशिश की जिस पर उक्त पुलिस टीम द्वारा उक्त वाहन को घेरकर रोक लिया गया वाहन को चेक करने पर उसके अंदर व गाड़ी की सीट एवं डिग्गी में रखे कुल चार प्लास्टिक के कट्टे बरामद हुए जिसके अंदर अवैध रूप से रखी गयी 70 किलो गांजा (भांग पत्ती) बरामद हुई, जिसकी बाजारी कीमत लगभग साढ़े तीन लाख रुपये आंकी गयी है। पकड़े गए व्यक्ति ने अपना नाम वाहन चालक कौशल यादव पुत्र सुधीर कुमार यादव निवासी लाजपत नगर थाना कटघर मुरादाबाद उत्तर प्रदेश व दूसरे ने अपना नाम धर्मेंद्र सिंह पुत्र खिलेंद्र सिंह निवासी अडोला माफी कोतवाली संभल जिला संभल उत्तर प्रदेश बताया।

पूछताछ में पकड़े गए व्यक्तियों द्वारा बताया गया कि ऋषिकेश मद्य-निषेध क्षेत्र होने के कारण यहां पर गांजा की कीमत दुगुनी-तिगुनी मिल जाती है।यह गांजा अलग-अलग पहाड़ी क्षेत्रों से इकट्ठा कर 2000/- प्रति किलो के हिसाब से लेकर आते है तथा ऋषिकेश एवं आसपास के राफ्टिंग एरिया मे 5000/- प्रति किलो के हिसाब से बेच देते है। कोतवाली पुलिस प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि पकड़े गए लोगों के बारे के उनके अपराधिक इतिहास की जानकारी उत्तर प्रदेश एवं अन्य राज्यों से की जा रही है।
पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश रितेश शाह, वरिष्ठ उप०निरी० मनोज नैनवाल, उप-निरीक्षक कुलदीप रावत उप-निरीक्षक दीपक धारीवाल उप-निरीक्षक विनय शर्मा, कांस्टेबल कृष्ण प्रकाश, कांस्टेबल संदीप कुमार, कांस्टेबल सतपाल सिंह शामिल थे।