प्रेमी सिपाही के साथ मिल पत्नी ने कराई पति की हत्या

0
909

देहरादून,  टिहरी के शिक्षक किशोर चौहान हत्याकाण्ड का सच सामने आ गया है। हत्या के पीछे अवैध संबंधों की बात सामने आई है। किशोर की पत्नी ने ही अपने प्रेमी (पुलिस सिपाही) के साथ मिलकर पति की हत्या की योजना बनाई थी। सिपाही ने किशोर की पत्नी के कहने पर ही किशोर को मौत के घाट उतारा था। पुलिस ने हत्याकांड को अंजाम देने के आरोप में किशोर की पत्नी स्नेहलता और उसके प्रेमी अमित पारले को गिरफ्तार कर लिया है।

16 जून को टिहरी के शिक्षक किशोर चौहान की लाश रिंग रोड पर उनकी कार के अन्दर से मिली थी। कार के अन्दर शराब की बोतल का कवर, नमकीन और चिकन भी मिला था। एक रात पहले वह पत्नी स्नेहलता के साथ घूमने निकले थे। पत्नी ने उनके लापता होने की जानकारी उसी रात फोन पर डालनवाला पुलिस को दी थी। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में खुलासा हुआ कि किशोर चौहान का गला दबाकर मौत के घाट उतारा गया है। तब से ही पुलिस हत्यारों की तलाश में घटनास्थल के आसपास के सीसीटीवी फुटेज और किशोर चौहान के मोबाइल रिकार्ड खंगाल रही थी। जिससे किशोर की हत्या के राज से आखिरकार पर्दा उठ ही गया।

जांच में यह बात सामने आई कि किशोर की पत्नी स्नेहलता का हरिद्वार में तैनात पुलिस के सिपाही अमित पारले से प्रेम संबंध था। दोनों साथ जीवन बिताना चाहते थे। जिसके लिए दोनों ने किशोर की हत्या की साजिश रची। साजिश के तहत ही अमित हरिद्वार से दून आया और घटना वाली रात आराघर से किशोर के साथ कार में बैठकर उसके साथ चला गया। दोनों ने साथ में बैठकर शराब पी और इसके बाद अमित पारले ने गला दबाकर किशोर की हत्या कर दी। हत्या के सबूत और हत्यारों का पता चलने के बाद रायपुर पुलिस ने हत्याकाण्ड के आरोपित सिपाही अमित पारले और स्नेहलता को गिरफ्तार कर लिया है।

कॉलेज टाइम से थी दोनों की दोस्ती
जांच में यह बात सामने आई है कि वर्ष 1999 में अमित पारले डीएवी कालेज व स्नेहलता चौहान डीबीएस कालेज देहरादून में पढ़ाई के दौरान एक दूसरे के सम्पर्क में आये और दोस्ती हो गयी। 2005 में स्नेहलता की शादी उसके परिजनों ने किशोर से कर दी। बाद में अमित ने भी किसी और से शादी कर ली, ये दोनों वर्ष 2017 नवम्बर से फेसबुक के जरिये पुनः सम्पर्क में आये। जिसके बाद पुराना प्यार एक बार फिर परवान चढ़ने लगा। दोनों ने इस बार साथ जीवन बिताने का निर्णय लिया और इसे पूरा करने के लिए किशोर को मौत के घाट उतार दिया।