पीएम को ज्ञापन देने जा रहे वनाधिकार आंदोलनकारियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

0
631

देहरादून। वनाधिकार आंदोलन से जुड़े विभिन्न संस्थाओं के प्रतिनिधियों ने गुरुवार सुबह जुलूस का तरह प्रधानमंत्री से मिलने जाने पर पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया।
कांग्रेस पूर्व अध्यक्ष किशोर उपाध्याय के नेतृत्व में वनाधिकार आंदोलन के बैनर तले राज्य के विभिन्न स्वयंसेवी संस्थाओं से जुड़े लोगों ने चौथे अतंरराष्ट्रीय योग दिवस पर दून पहुंचे प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी योग कार्यक्रम स्थल पर 6 सूत्रीय ज्ञापन सौंपने जाते समय गिरफ्तार किया। इस अवसर पर जोत सिंह बिष्ट, मथुरा दत्त जोशी, समर भंडारी, एसएन सचान, गोपाल शंकर, संजय भट्ट, जय प्रकाश उत्तराखण्डी समेत कई नेताओं घंटाघर से गिरफ्तार कर पुलिस लाइन लाया गया।
वनाधिकार आंदोलन के बैनर तले राज्य की 100 से अधिक स्वयंसेवी संस्थाओं ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से मिलने का समय मांगा था। इसके लिए प्रधानमंत्री की वेबसाइट पर भी गुजारिश की गई, साथ ही देहरादून जिलाधिकारी के माध्यम से भी अनुरोध पत्र भेजा गया लेकिन इस संदर्भ में किसी प्रकार की कोई सूचना अभी तक प्राप्त नहीं हुई। इससे गुस्साए आंदोलनकारी गुरुवार सुबह 5:30 बजे गांधी पार्क में एकत्रित होकर, सर्वप्रथम महात्मा गांधी की प्रतिमा को फूल माला अर्पित कर तत्पश्चात प्रधानमंत्री से मिलने के लिए पैदल प्रस्थान किया। वन अधिकार आंदोलन से जुड़े हुए स्वयंसेवी उत्तराखंड के लोगों के वनों की बहाली के लिए प्रधानमंत्री को एक छह सूत्रीय ज्ञापन सौंपना चाहते हैं।