देहरादून: एक ही परिवार में 16 संक्रमितों के लिए पुलिस बनी मददगार

0
657
देहरादून
देहरादून में एक ही घर में 16 संक्रमित परिवारों के लिए दून पुलिस मददगार बनी। संक्रमित परिवार के साथ ही आमजनों में मित्र पुलिस के संकट के समय में कार्यो की जमकार तरीफ की जा रही है।
शुक्रवार को देहरादून के कोतवाली थाना अंतर्गत कनॉट प्लेस चकराता रोड क्षेत्र में दूसरे राज्य की निवास कर रही महिला ने पुलिस को सूचना दी कि घर पर माता-पिता व भाई बहन कुल 16 सदस्य रहते हैं, जो कोरोना पॉजिटिव है। घर पर कोई अन्य सदस्य नहीं है, जो बाहर से दवाई या सामान ला सके। उक्त सूचना पर पुलिस तत्काल मेडिकल स्टोर से दवाइयां उनके बताए अनुसार सामान को उनके घर उपलब्ध कराया गया। उक्त महिला ने व्हाट्सएप मैसेज कर पुलिस को समय रहते किए कार्यों के लिए धन्यवाद करते हुए सराहना की है।
इसके अलावा उत्तर प्रदेश में कार्यरत उच्च पदस्थ अधिकारी की सूचना पर आईईटी पार्क क्षेत्र में तत्काल दवा के साथ बताई गई सामग्री को उपलब्ध कराया गया। इनके घर पर माता-पिता व भाई रहते हैं, जो कोरोना पॉजिटिव है।