पुलिस बनी मददगार, किसी का कराया टेस्ट, किसी को दिलाई ऑक्सीजन

0
457
पुलिस
लक्सर क्षेत्र के थाना पथरी की पुलिस ने मिशन हौसला के तहत जरूरतमंदों तक राशन, दवाई व ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचाए हैं। अभी तक सैकड़ों व्यक्तियों की मदद की चुकी है।
थाना पथरी पुलिस को एक व्यक्ति ने सूचना दी कि मजदूर होने के कारण काम न मिलने से घर पर राशन नहीं है। इस पर पुलिस ने बताये पते पर जरूरतमंद के घर पर राशन पहुंचाया। धनपुरा निवासी एक व्यक्ति ने पुलिस को बताया कि वह कोविड-19 पॉजिटिव है। किसी भी हॉस्पिटल में बेड की व्यवस्था नहीं हो पा रही। इस पर पुलिस ने स्थानीय अस्पताल में बेड की व्यवस्था कराई। बुक्कनपुर, दिनारपुर, घिस्सूपूरा, सुभाषगढ़, अलावलपुर टिहरी विस्थापित कॉलोनी के व्यक्तियों ने पुलिस को बताया कि वे गरीब मजदूर हैं। घर में राशन की समस्या है। स्वजन को ऑक्सीजन सिलेंडर रेगुलेटर नहीं मिल पा रहा था। पुलिस ने उसकी मदद की।
थाना प्रभारी अमरचन्द शर्मा का कहना है कि सभी की मदद की जा रही है। 
थाना क्षेत्र से वरिष्ठ नागरिक ने पुलिस को फोन किया कि उनका स्वास्थ्य खराब है। कई दिन से बुखार आ रहा है। वह अपना ब्लड टेस्ट कराना चाहते हैं। इस पर थाना प्रभारी अमरचन्द शर्मा के निर्देश पर पुलिस कर्मियों ने ब्लड टेस्ट कराने की व्यवस्था कर सीनियर सिटीजन के घर से ही ब्लड सैंपल लैब भिजवाया तथा दवाई उपलब्ध कराई।
पुलिस ने कोविड संक्रमित व सांस लेने में दिक्कत पर दर्जनों व्यक्तियों को प्राण वायु उपलब्ध कराई। अभी तक कोतवाली की पुलिस दर्जनों जरूरतमंदों को ऑक्सीजन सिलेंडर पहुंचा चुकी है। थानाध्यक्ष पथरी अमरचंद शर्मा को फोन से मिली सूचना पर पुलिस कर्मियों ने तत्परता दिखाई। दरअसल फोन करने वालों ने बताया था कि उनके परिवार के सदस्य बीमार हैं। उन्हें ऑक्सीजन न होने की वजह से सांस लेने में दिक्कत है। इस पर पुलिस ने कई व्यक्तियों को ऑक्सीजन सिलेंडर मुहैया कराए।