नशेड़ियों और संदिग्धों के खिलाफ चलाया अभियान

0
560

ऋषिकेश, गंगा तट पर बने आस्था पथ पर आपदा राहत दल 40वीं वाहिनी पीएससी एवं जल पुलिस के जवानों ने मंगलवार को जोरदार तरीके से अभियान चलाकर संदिग्ध रूप से घूम रहे लोगों की चेकिंग की। अभियान से जुड़ी टीम द्वारा साइकिल पर की गई पेट्रोलिंग से आस्था पथ पर इधर-उधर घूम रहे प्रेमी युगलों में भी हड़कंप मच गया। वे रफूचक्कर हो गये।

मंगलवार की सुबह करीब 11 बजे आस्था पथ पर जबरदस्त तरीके से अभियान के माध्यम से संदिग्धों की जांच की गई। इस दौरान आस्था पथ के बेंचों पर बैठकर धूम्रपान कर रहे लोगों को भी टीम के सदस्यों ने कड़ी फटकार लगाई। अभियान का नेतृत्व कर रहे जल पुलिस के एसआईवी वचन सिंह रावत ने बताया कि आस्था पथ में असामाजिकतत्वों पर नकेल कसने के लिए नियमित रूप से अभियान चलाया जाता रहा है, जो कि आगे भी जारी रहेगा।

उन्होंने बताया कि अभियान से जुड़ी टीम के सदस्यों द्वारा गंगा तट को स्वच्छ रखने की अपील करने के साथ किसी भी संदिग्ध व्यक्ति के दिखने पर तुरंत घाट पुलिस चौकी को सूचित करने की अपील की गई है। अभियान में शामिल टीम में कल्याण सिंह, हरीश गुसांई, भोपाल सिंह, हरीश कोठारी, शैलेंद्र चमोली आदि शामिल थे।