सड़क सुरक्षा सप्ताह के दौरान पुलिस ने निकाली बाइक रैली

0
550

गोपेश्वर,  सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत चमोली जिला मुख्यालय गोपेश्वर थाना पुलिस ने मोटर साइकिल रैली निकालकर जागरुकता अभियान चलाया गया। इस दौरान पुलिस के जवानों ने पुलिस मैदान गोपेश्वर से मंदिर मार्ग, इंद्रा मार्केट, पीजी कॉलेज, पैट्रोल पम्प होते हुए कुंड कॉलोनी तक रैली निकाली। रैली की दौरान पुलिस जवानों ने स्थानीय लोगों को यातायात के नियमों की जानकारी दी। साथ उन्होंने बाइक सवारों को आवश्यक रूप से हैलमेट पहनने और तीन लोगों को बाइक पर न बैठाने की अपील की।

इस मौके पर थानाध्यक्ष दीपक रावत, धनपाल सिंह, संदीप पंवार, हरिप्रसाद, अरविंद, सुनीता और देवेश्वरी आदि मौजूद थे। वहीं जिले के गैरसैंण, कर्णप्रयाग, थराली, जोशीमठ और पोखरी नगर क्षेत्रों में जागरुकता अभियान चलाया गया। जोशीमठ में पुलिस जवानों द्वारा बिना हैलमेट बाइक चलाने वाले लोगों को हैलमेट के उपयोग के लिये प्रेरित किया।