पुलिस ने किया बाइक चोर गिरोह का भंडाफोड़

0
837

रुद्रपुर में ट्रांजिट कैम्प थाना पुलिस ने मोटरसाइकिल चोर गिरोह का पर्दाफाश करते हुए पांच आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इनमें मोटरसाइकिल मिस्त्री भी शामिल हैं जो चोरी की मोटरसाइकिलें खरीद कर उन्हें नया लुक देकर महंगे दामों पर बेचते थे। पुलिस ने इनके कब्जे से एक दर्जन से अधिक मोटरसाइकिलें बरामद की हैं जबकि चोरी की एक मोटरसाइकिल को सीपीयू ने पहले ही सीज कर दिया था।
एसएसपी बरिंदर जीत सिंह ने इस गिरोह का खुलासा करते हुए बताया कि पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर फुलसुंगी चौराहे पर एक चोरी की मोटरसाइकिल समेत रिंकू सागर निवासी शिवनगर एवं मोनू राजभर निवासी बरा को गिरफ्तार किया। यह मोटरसाइकिल शिवनगर के कृपाल सिंह की थी जो 25 जनवरी को चोरी हुई थी। आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि वह पिछले कई महीनों से बाइक चोरी कर रहे हैं। रिंकू मोटरसाइकिल मिस्त्री है जो गाडिय़ों के लॉक आसानी से तोडऩा जानता है। उन्होंने सिडकुल व रुद्रपुर से कई मोटरसाइकिलें चुराने की बात कबूली। इन्होंने अपने साथी आनंद प्रजापति, रिजवान, धर्मेंद्र के नामों का खुलासा करते हुए बताया कि यह मोटरसाइकिल मिस्त्री हैं  जिन्हें वह चार हजार रुपये प्रति बाइक के हिसाब से बेच देते थे। उक्त लोग मोटरसाइकिल को नया लुक देकर आगे महंगे दामों में बेचने का कार्य करते थे। जिस पर पुलिस ने उक्त तीनों को गिरफ्तार कर लिया। इनमें अभियुक्तों की निशानदेही पर पुलिस ने चोरी की 16 बाइके बरामद की है। अभियुक्तों ने पुलिस को बताया कि चोरी की गई एक मोटरसाइकिल को बीती दो अप्रैल को चेकिंग के दौरान इंदिरा चौक पर सीपीयू ने कागजात न होने पर सीज कर दी थी।