भारी मात्रा में शराब बरामद, तीन तस्कर गिरफ्तार

0
523
अवैध शराब के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत पुलिस ने तीन शराब तस्करों को गिरफ्तार किया है। इस दौरान पुलिस ने 305 पेट्टी शराब बरामद की है, जिनकी कीमत 18 लाख रुपये बताई गई। पुलिस ने गिरफ्तार तस्करों के खिलाफ आबकारी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज किया है। तीनों आरोपित पंजाब और हरियाणा के रहने वाले है। दो बार शराब की सप्लाई बिहार राज्य में भी कर चुके हैं।
विकासनगर क्षेत्राधिकारी भूपेंद्र सिंह धोनी ने बताया कि त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव को लेकर सोमवार सुबह चार बजे थाना क्षेत्र में पड़ने वाले सभी बॉर्डर के नाको पर सघन चेकिंग अभियान चलाया जा रहा था। इस दौरान जिला पंचायत टोल टैक्स के पास पुलिस टीम को एक ट्रक (पीबी 10 सीवी 5531) से 305 पेट्टी (3,660 बोतल) अवैध शराब बरामद हुई। ट्रक में तीन युवक सवार थे जिसने पूछताछ कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया गया।
गिरफ्तार आरोपितों में सन्नी कुमार पुत्र जसपाल सिंह निवासी ग्राम व थाना समराला लुधियाना पंजाब, हरेन्दर सिंह पुत्र सुखविन्दर सिंह निवासी ग्राम टपरिया समराला थाना हेडो लुधियाना पंजाब और सिट्टू पुत्र रामकुमार निवासी ग्राम अटायल थाना गन्नौर सोनीपत हरियाणा के रहने वाले हैं। तीनों ने पुलिस पूछताछ में बताया कि सोनीपत से अरुणाचल मार्का की शराब देहरादून लेकर आ रहे थे। इससे पहले दो बार शराब की सप्लाई बिहार राज्य में कर चुके हैं। बताया कि शराब सप्लाई करने और उसे छिपाने के लिए ट्रक में शराब भरने के बाद खील भरा था। खील का बिल बनवाकर चैक पोस्ट पर दिखाते थे और आगे निकल जाते थे लेकिन आज पकड़े गए।