पुलिस ने चलाया चेकिंग अभियान, 103 वाहन किए सीज

0
653
उत्तराखंड
FILE

देहरादून, कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने सोमवार को अभियान चलाकर नाबालिगों, स्टंट करने वालों, ट्रिपल राइडिंग, एवं घर से बिना बताए बैराज पर घूमने वाले लड़के व लड़कियों के वाहनों का चालान काटा। अभियान में कुल 315 वाहनों के चालान कर 20400 रुपये संयोजन शुल्क वसूला। साथ ही 103 वाहन सीज कर दिया।

जिले में चलाए जा रहे वाहन चेकिंग अभियान के अंतर्गत कोतवाली ऋषिकेश पुलिस ने प्रभारी निरीक्षक कोतवाली ऋषिकेश निर्देशन में जंगलात बैरियर,एम्स गेट बैराज तिराहा, श्यामपुर फाटक, चंद्रभागा पुल, तहसील चौक, सिटी गेट आईडीपीएल पर जबरदस्त अभियान चलाया। अभियान में नाबालिगों द्वारा वाहन चलाना, आड़ी तिरछी बाइक चलाकर स्टंट करना, नशे में गाड़ी चलाना, ट्रिपल राइडिंग, प्रेशर हॉर्न लगा कर गाड़ी चलाने वालों पर कार्रवाई की।

इसके अतिरिक्त बैराज पर घर से बिना बताए 13 लड़के व लड़कियों के वाहनों का भी चालान कर उनके परिवारजनों को पुलिस ने सूचित किया। आगे से ऐसा न करने की हिदायत भी दी।