डीआईजी की फटकार के बाद शराब माफियाओं पर पुलिस ने कसा शिंकजा

0
771

(हरिद्वार) डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला के निर्देशों के बाद नारकोटिक्स सेल की टीम ने जनपद में ताबड़तोड़ छापेमारी कर अवैध शराब बेचने वालों को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। इसके अलावा कनखल के जगजीतपुर में शराब परोसने वाले दो रेस्टोरेंट संचालकों पर मुकदमा दर्ज करते हुये शराब पीने वाले करीब तीन दर्जन लोगों पर कानूनी कार्रवाई की। पुलिस की इस कार्रवाई के बाद जनपद में शराब माफियाओं में हड़कंप मचा हुआ है।
मासिक अपराध समीक्षा बैठक के दौरान डीआईजी गढ़वाल अजय रौतेला ने जनपद पुलिस का कड़ी फटकार लगाते हुये अवैध शराब की ब्रिकी पर रोक लगाने के आदेश दिये थे। डीआईजी ने ऋषिकेश पुलिस का उदाहरण पेश करते हुये जनपद पुलिस को धर्मनगरी को शराब मुक्त बनाने के निर्देश दिये। डीआईजी से फटकार मिलने के बाद जनपद पुलिस की नींद टूटी और जनपद के नारकोटिक्स सेल प्रभारी राजीव चौहान ने रानीपुर, ज्वालापुर और कनखल थाना क्षेत्रों में ताबड़तोड़ छापेमारी अभियान चलाकर शराब माफियाओं पर शिकंजा कसा। पुलिस विभाग के अनुसार नारकोटिक्स सेल ने रानीपुर कोतवाली क्षेत्र में पांच व्यक्तियों को एक स्कूटी व 100 पव्वों के साथ दबोचा, जबकि दूसरे मुकदमें में चार व्यक्तियों से दस पेटी शराब बरामद की गई। वहीं ज्वालापुर कोतवाली क्षेत्र में तीन मुकदमें दर्ज किये गये। जिसमें संतुराम निवासी तेलियान से 88 पव्वे, प्रीत कौर निवासी मैदानियान से 50 पव्वे और रियासत निवासी कैथवाड़ा से 50 पव्वे बरामद किये। इसके अतिरिक्त देर रात्रि की छापेमारी में नारकोटिक्स सेल की टीम ने कनखल के विभिन्न ढाबों से 38 व्यक्तियों का शराब पीने के मामले में चालान किया जबकि दो रेस्टोरेंट संचालकों के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया।