ओवरलोडिंग पर पुलिस सख्त, 3043 वाहनों के काटे चालान

0
827

देहरादून, प्रदेश में बढ़ती सड़क दुर्घटनाओं पर प्रभावी नियंत्रण के लिए ओवरलोडिंग के विरूद्ध पुलिस कठोर कार्यवाही करते हुए 15 दिन में 3043 चालान, 386 वाहन सीज एवं 776 के लाईसेन्स निरस्त किए है।

उत्तराखण्ड में यातायात एवं परिवहन नियम तोड़ने वालों पर उत्तरखण्ड पुलिस द्वारा शिकंजा कसा गया है। अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था अशोक कुमार के निर्देश में प्रदेश भर में 11 जुलाई से 25 जुलाई तक क्षमता से अधिक सवारी करने वाले वाहनों,वाहन चालकों के विरूद्ध 15 दिवसीय विशेष अभियान चलाया गया।

अभियान के अन्तर्गत 15 दिनों में प्रदेश भर में ओवर लोडिंग,ओवर क्राउडिंग करने वाले वाहन,वाहन चालकों के 3043 चालान, 386 वाहन सीज एवं 776 के विरूद्ध लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी, जिसमें हल्के माल वाहनों (लोडर, छोटा हाथी, पिकअप) के 754 चालान, 67 सीज एवं 136 के लाईसेन्स निरस्तीकरण।

भारी माल वाहनों (ट्रक, ट्रैक्टर, डम्पर) के 1109 चालान, 246 सीज एवं 272 के लाईसेन्स निरस्तीकरण। टैक्सी, विक्रम के 1054 चालान, 62 सीज एवं 334 के लाईसेन्स निरस्तीकरण। बसों के 126 चालान, 11 सीज एवं 34 के लाईसेन्स निरस्तीकरण की कार्यवाही की गयी है।
अशोक कुमार, अपर पुलिस महानिदेशक, अपराध एवं कानून व्यवस्था, उत्तराखण्ड ने बताया की भविष्य में इस प्रकार के अभियान जारी रहेंगे।